बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, पति-पत्नी की मौत
बोकारो के बालीडीह थाना क्षेत्र में एक ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बोकारो-रामगढ़ हाईवे को जाम कर दिया जिससे यातायात बाधित हो गया। लोगों की मांग है कि सड़क का चौड़ीकरण किया जाए और यातायात व्यवस्था को सुधारा जाए ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों।

जागरण संवाददाता, बोकारो। बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बियाडा औद्योगिक क्षेत्र के गोविंद मार्केट चौराहे पर गुरुवार की दोपहर 12 बजे एक ट्रक चालक ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया। मृतक की पहचान गोडाबाली गांव निवासी संजीव कुमार सिंह और उनकी पत्नी के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने हादसे के बाद ट्रक चालक को पकड़ लिया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बोकारो-रामगढ़ हाईवे जाम कर दिया, जिससे आमजन और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। वर्तमान में लगभग चार घंटे से सड़क जाम है।
मौके पर अंचल अधिकारी वार्ता के लिए पहुंचे हुए हैं। लोगों की मांग है कि तत्काल सड़क के चौड़ीकरण एवं वाहनों के आवाजाही की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। ताकि भविष्य में दुर्घटना न हो ।
भारी वाहनों के दबाव से बढ़ रहा खतरा
जानकारी के अनुसार, संजीव कुमार सिंह अपनी पत्नी के साथ गोविंद मार्केट किसी काम से आए थे। उन्होंने अपनी बाइक सड़क किनारे रोकी थी, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया।
बताया जाता है कि बोकारो औद्योगिक क्षेत्र में प्रतिदिन दो हजार से अधिक भारी वाहन गुजरते हैं। इंडियन ऑयल गैस प्लांट, डालमिया सीमेंट, भारत पेट्रोलियम गैस प्लांट, एचपीसीएल डिपो समेत कई बड़े औद्योगिक इकाइयों से प्रतिदिन भारी-भरकम ट्रकों की आवाजाही होती है। ऐसे में सड़क पर दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है।
23 साल पुरानी सड़क व अतिक्रमण बना हादसों की वजह
स्थानीय लोगों का कहना है कि बियाडा क्षेत्र की सड़क का निर्माण हुए 23 साल बीत चुके हैं। जब यह सड़क बनी थी, तब अधिकांश उद्योग बंद थे, लेकिन अब अधिकांश इकाइयां चालू हो चुकी है, जिससे वाहनों और मजदूरों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है।
दूसरी ओर सड़क के किनारे अतिक्रमण चरम पर है। सड़क किनारे जगह-जगह अवैध कब्जे और वाहनों की तेज रफ्तार के कारण इस वर्ष अब तक चार लोगों की जान जा चुकी है। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन शीघ्र अतिक्रमण हटाकर सड़क चौड़ीकरण और यातायात नियंत्रण की ठोस व्यवस्था करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।