Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand Crime News: मौत के बाद भी लगातार घोंपता रहा चाकू, छलनी कर दिया शरीर को; डर था कि गर्भवती पत्नी पर जादू टोना कर देगा कैला

    वह भय और दहशत में जी रहा था। अंधविश्वास की काली चादर ने उसे हकीकत से दूर कर रखी थी। भय था कि उसकी गर्भवती पत्नी को जादू टोना कर मार देगा। इस खौफ में वह पूरे परिवार को लेकर ससुराल चला गया। वहीं रह रहा था। फिर उसने अपने खौफ के कारण को सदा के लिए खत्म करने की योजना बनाई।

    By Ajit Pandey Edited By: Kanchan Singh Updated: Mon, 11 Aug 2025 03:29 PM (IST)
    Hero Image
    कैला भारती हत्याकांड के दो नामजद अभियुक्त गिरफ्तार।

    संवाद सहयोगी, प्रतापपुर (चतरा) । उसे भय था कि उसकी गर्भवती पत्नी को जादू टोना कर मार देगा। इसी खौफ में वह पूरे परिवार को लेकर ससुराल चला गया। वहीं रह रहा था। अंधविश्वास में पड़कर उसने जादू टोना करने वाला को ही ठिकाने की योजना बनाई और रात में पहुंच गया गांव।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरवाकोचवा गांव में अंधविश्वास के चलते हुई वृद्ध कैला भारती की निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में संलिप्त दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

    जबकि एक फरार है। गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू और खून से सने कपड़े बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बरवाकोचवा निवासी पंकज भारती (पिता रामबली भारती) और भोला भारती (पिता अर्जून भारती) के रूप में हुई है।

    दोनों को रविवार को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि मृतक कैल भारती और उनके गोतियों के बीच अंधविश्वास को लेकर विवाद कई वर्षों से चला आ रहा था।

    छह माह पूर्व आरोपित पंकज भारती के छोटे भाई की गर्भवती पत्नी की मौत हो गई थी। उसकी मौत का कारण ये लोग कैला का जादू टोना मान रहे थे। फिर पंकज की पत्नी भी गर्भवती थी।

    किसी अनहोनी की आशंका में पंकज, अंकज और भोला भारती ने मिलकर कैल भारती की हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत तीनों एक सप्ताह से अपने घर छोड़ ससुराल में रह रहे थे।

    घटना की रात बाइक से गांव आए। खाट पर सोए कैला भारती पर लोहे की रॉड से सिर पर वार कर बेहोश कर दिया। फिर चाकू से गला रेत दिया। गुस्से में आरोपितों ने मृतक के शरीर पर चाकू से दर्जनों वार किए।

    हत्या के बाद तीनों फरार हो गए, लेकिन कुछ दिन बाद निश्चिंत होकर गांव में घूमने लगे। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर पंकज और भोला को उनके घर से दबोच लिया, जबकि अंकज अब भी फरार है।

    18 जुलाई 2025 की रात बरवाकोचवा निवासी कैला भारती (59) की चाकू से गला रेतकर हत्या की गई थी। गिरफ्तारी  के चलाए गए अभियान में थाना प्रभारी कासिम अंसारी, एसआइ जुबैल गुड़िया सहित जिला बल के जवान शामिल थे।