देवघर AIIMS आयुर्वेद एवं होम्योपैथी की ओपीडी सेवा शुरू, जानें किस-किस दिन होगा रजिस्ट्रेशन
देवघर एम्स में आयुर्वेद और होम्योपैथी ओपीडी सेवा की शुरुआत हो रही है। कार्यकारी निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय इसका उद्घाटन करेंगे। यह कदम रोगियों को पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए उठाया गया है। आयुष चिकित्सा प्रणाली के तहत रोगियों को संपूर्ण और वैकल्पिक उपचार मिलेगा।
जागरण संवाददाता, देवघर। एम्स में गुरुवार से आयुर्वेद एवं होम्योपैथी की ओपीडी सेवा शुरू हो रही है। ओपीडी का उद्घाटन कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सौरभ वार्ष्णेय, करेंगे।
एम्स प्रबंधन की ओर से यह सूचना दी गयी है। कहा गया है कि यह पहल रोगियों को पारंपरिक चिकित्सा पद्धतियों के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
आयुष चिकित्सा प्रणाली के तहत इन सेवाओं से रोगियों को संपूर्ण और वैकल्पिक उपचार का लाभ मिलेगा। एम्स देवघर आयुष चिकित्सा पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जिससे रोगियों को संपूर्ण और संतुलित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा सके।
यहां कराएं पंजीकरण:
स्थान: काउंटर संख्या 11, डी-ब्लॉक, भूतल
समय: प्रातः 8:30 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक
ओपीडी अनुसूची :
आयुर्वेद ओपीडी – सोमवार, बुधवार और शुक्रवार
स्थान: आयुष ब्लाक, कक्ष संख्या- सात
होम्योपैथी ओपीडी – मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार
स्थान: आयुष ब्लाक, कक्ष संख्या- पांच
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।