मुंबई, दिल्ली, जम्मू और ऋषिकेश-बेंगलुरु समेत 39 स्पेशल ट्रेनें करेंगी सफर आसान; रेलवे ने जारी की लिस्ट
त्योहारी सीजन को देखते हुए रेलवे ने धनबाद से 39 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इनमें से कुछ ट्रेनें शुरू हो चुकी हैं और अन्य जल्द ही शुरू होंगी। धनबाद से गोरखपुर नई दिल्ली मुंबई और अन्य शहरों के लिए ट्रेनें शामिल हैं। जम्मूतवी रूट पर कुछ तकनीकी कारणों से एक ट्रेन रद कर दी गई है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। त्योहारी सीजन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रख कर इस बार 39 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इनमें कुछ ट्रेनों की सेवा बहाल हो गई हैं। टिकटों की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। कई और स्पेशल ट्रेनें इसी माह शुरू होंगी जिनमें धनबाद से गोरखपुर, धनबाद से नई दिल्ली समेत आसनसोल से मुंबई, कोलकाता से जम्मूतवी एवं कोलकाता से ऋषिकेश की ट्रेनें शामिल हैं।
मुंबई, जम्मूतवी व ऋषिकेश की स्पेशल ट्रेनों में जल्द ही टिकटों की बुकिंग शुरू हो जाएगी। मुंबई व नई दिल्ली की स्पेशल ट्रेनें चलने से धनबाद के यात्रियों को दोनों शहरों के लिए दो अतिरिक्त ट्रेनें मिल जाएंगी।
मध्य अक्टूबर तक धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल रद, कोलकाता-जम्मूतवी बनेगी विकल्प
जम्मू मंडल में ब्रिज के अलाइनमेंट में तकनीकी बाधा के करण धनबाद से जम्मूतवी के बीच सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन अक्टूबर मध्य तक रद कर दी गई है। इससे कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस पर यात्रियों का दबाव बढ़ गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए नवरात्रि के दौरान धनबाद होकर कोलकाता से जम्मूतवी तक स्पेशल ट्रेन चलेगी।
धनबाद से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें
- 06563 यशवंतपुर-धनबाद स्पेशल शनिवार 27 दिसंबर तक
- 06564 धनबाद-यशवंतपुर स्पेशल सोमवार 29 दिसंबर तक
- 03379 धनबाद-लोकमान्य स्पेशल मंगलवार दो दिसंबर तक
- 03380 लोकमान्य तिलक-धनबाद स्पेशल गुरुवार चार दिसंबर तक
- 03311 धनबाद-चंडीगए़ स्पेशल मंगलवार व शुक्रवार 28 नवंबर तक
- 03312 चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल गुरुवार व रविवार 30 नवंबर तक
- 04451 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल 21 सितंबर से 20 दिसंबर तक
- 04452 नई दिल्ली-हावड़ा स्पेशल 20 सितंबर से 19 दिसंबर तक
- 04455 धनबाद-नई दिल्ली स्पेशल 22 सितंबर से दो दिसंबर
- 04456 नई दिल्ली-धनबाद स्पेशल 20 सितंबर से 30 नवंबर
- 08629 रांची-गोरखपुर स्पेशल 18 अक्टूबर से एक नवंबर तक
- 08630 गोरखपुर-रांची स्पेशल रविवार 19 अक्टूबर से दो नवंबर
- 06055 पोत्तनूर-बरौनी स्पेशल शनिवार 29 नवंबर तक
- 06056 बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल मंगलवार दो दिसंबर तक
- 06063 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल शुक्रवार 28 नवंबर तक
- 06064 धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल सोमवार दो दिसंबर तक
- 03677 धनबाद-गोरखपुर स्पेशल रविवार 14 सितंबर से 30 नवंबर तक
- 03678 गोरखपुर-धनबाद स्पेशल सोमवार 15 सितंबर से एक दिसंबर तक
- 09039 उधना-धनबाद स्पेशल शुक्रवार 26 दिसंबर तक
- 09040 धनबाद-उधना स्पेशल रविवार 28 दिसंबर तक
- 01145 मुंबई-आसनसोल स्पेशल सोमवार व शनिवार 15 सितंबर से 29 नवंबर तक
- 01146 आसनसोल-मुंबई स्पेशल सोमवार व बुधवार 17 सितंबर से एक दिसंबर तक
- 04614 जम्मूतवी-कोलकाता स्पेशल मंगलवार 23 सितंबर से 25 नवंबर तक
- 04613 कोलकाता-जम्मूतवी स्पेशल गुरुवार 25 सितंबर से 27 नवंबर तक
- 04312 योग नगरी ऋषिकेश-कोलकाता स्पेशल मंगलवार व शनिवार 23 सितंबर से 29 नवंबर तक
- 04311 कोलकाता-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल बुधवार व रविवार 25 सितंबर से एक दिसंबर तक
- 04214 लखनऊ-टाटा स्पेशल बुधवार व शुक्रवार 24 सिंतबर से 28 नवंबर तक
- 04213 टाटा-लखनऊ स्पेशल गुरुवार व शनिवार 25 सितंबर से 29 नवंबर तक
- 07005 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल सोमवार 24 नवंबर तक
- 07006 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल गुरुवार 27 नवंबर तक
- 07052 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल मंगलवार दो दिसंबर तक
- 07051 चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल शनिवार 29 नवंबर तक
- 03253 पटना-चर्लपल्ली स्पेशल सोमवार व बुधवार 31 दिसंबर तक
- 07255 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल बुधवार 31 दिसंबर तक
- 07256 चर्लपल्ली-पटना स्पेशल शुक्रवार दो जनवरी तक
- 08795 दुर्ग-पटना स्पेशल 19 अक्टूबर
- 08796 पटना-दुर्ग स्पेशल 20 अक्टूबर
- 08897 गोंदिया-पटना स्पेशल 23 व 24 अक्टूबर
- 08898 पटना-गोंदिया स्पेशल 24 व 25 अक्टूबर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।