Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AAP ने होम गार्ड जवान की माैत के लिए सिस्टम को ठहराया जिम्मेदार, मुआवजा और नाैकरी की मांग

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Sat, 10 Jul 2021 09:33 AM (IST)

    जवान देवेंद्र सिंह ने बताया कि यह बात सामने आयी है कि इंद्रलाल मंडल के घर पर खाने-पीने की दिक्कत आ चुकी थी। इधर सूचना मिलने के बाद झाखंड गृह रक्षा वाहिनी समादेष्टा तारकेश्वर राम अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली।

    Hero Image
    होम गार्ड डीएसपी से बात करता आम आदमी पार्टी प्रतिनिधिमंडल ( फोटो जागरण)।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल ( SNMMCH) धनबाद में ड्यूटी पर तैनात होम गार्ड जवान इंद्र लाल मंडल की माैत के लिए आम आदमी पार्टी के नेता और यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने व्यवस्था की जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कहा कि होम गार्ड जवान पुलिस की जवानों की तरह की ड्यूटी करते हैं। लेकिन न तो समय पर मानदेय मिलता है और न ही अन्य सुविधाएं। सिंह ने होम गार्ड के डीएसपी से मिलकर मंडल के स्वजनों को मुआवजा और नाैकरी देने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएनएमएमसीएच प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप

    एसएनएमएमसीएच में ड्यूटी कर रहे होमगार्ड जवान इंद्रलाल मंडल की मौत हो गई है। वह 50 वर्ष के थे। मौत की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में होमगार्ड जवान वहां पहुंच गए। जवानों का आरोप है कि भूखे ड्यूटी करने के कारण जवान की मौत हुई है। बीते चार माह से उसे मानदेय का भुगतान अस्पताल प्रबंधन की ओर से नहीं किया गया था। इसलिए वे काफी तनाव में थे। मामले के संबंध में बताया जाता है कि इंद्रलाल मंडल गुरुवार की रात करीब रात दस बजे ड्यूटी में आए थे। करीब एक घंटे के बाद उसे बेचैनी होने लगी। जब तक अन्य जवान कुछ समझ पाते तब तक उसका शरीर शांत हो गया। आनन-फानन में साथी जवानों ने उसे चिकित्सकों के पास ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस मौत के मामले को लेकर जवानों ने एसएनएमएमसीएच प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। जवानों ने कहा कि बीते चार माह से एसएनएमएमसीएच की ओर से जवानों को भुगतान नहीं किया जा रहा है। ऐसी स्थिति में इंद्रलाल मंडल काफी तनाव में चल रहा था। वह अपने परिवार का एकलौता कमाने वाले व्यक्ति था।

    घर में राशन-पानी की हो गई थी दिक्कत

    जवान देवेंद्र सिंह ने बताया कि यह बात सामने आयी है कि इंद्रलाल मंडल के घर पर खाने-पीने की दिक्कत आ चुकी थी। इधर सूचना मिलने के बाद झाखंड गृह रक्षा वाहिनी समादेष्टा तारकेश्वर राम अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इंद्रलल मंडल बीते दो दिनों से अपने घर नहीं गया था। वह लगातार ड्यूटी कर रहा था। पारिवारिक परेशानियों को लेकर वह तनाव में था। बुधवार को इंद्रलाल का पुत्र रितेश मंडल भी उससे मिलने के लिए आया हुआ था। मौत की सूचना पर पहुंचे रितेश ने भी पिता के तनाव में रहने की बात कही है।

    जवान की मौत हुई है। मौके पर जा कर स्थिति की जानकारी ली। जवान की मौत को लेकर सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है। पोस्टमार्टम होने के बाद भी मौत के कारणों का पता चलेगा। एसएनएमएमसीएच प्रबंधन की ओर से चार माह का मानदेय जवानों का बकाया रखा गया है। मौत के बाद प्रावधानों के अनुसार मुआवजा और नौकरी दी जाएगी।

    - तारकेश्वर राम, समादेष्टा झारखंड गृह रक्षा वाहिनी धनबाद