Chhath 2025: धनबाद की मंडी में छठ की धूम, विदेशी फलों से गुलजार होगा बाजार
Chhath 2025: धनबाद मंडी में छठ पूजा 2025 की तैयारी शुरू हो गई है। बाजार में अभी से ही छठ की रौनक दिखने लगी है, और फलों का बाजार सजने लगा है। इस बार विदेशी फलों की मांग बढ़ने की उम्मीद है, जिससे बाजार गुलजार होगा। छठ पूजा को लेकर लोगों में उत्साह है और व्यापारी भी अच्छे कारोबार की उम्मीद कर रहे हैं।
-1761199469728.webp)
200 ट्रक फल व खाद्यान्न से गुलजार हो रहा धनबाद का छठ बाजार। फोटो जागरण
रवि चौरसिया, धनबाद। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बाजार भी तैयार है। बाजार समिति बरवाअड्डा में राज्य के अलग अलग जिलों के कारोबारियों का जुटान बढ़ गया है।
बुधवार को मंडी में फल व खाद्यान्न कारोबारियों की संख्या सामान्य दिनों से काफी अधिक रही। मंडी के थोक फल व खाद्यान्न कारोबारियों की मानें तो महापर्व छठ में 200 ट्रक फल व खाद्यान्न की बिक्री होगी।
गुरुवार को बाजार समिति मंडी से पूरे दिन में करीब 40 गाड़ियां फल व खाद्यान्न अलग-अलग जिलों में भेजे गए। इसकी संख्या शुक्रवार व शनिवार को और बढ़ेगी, ऐसा कारोबारियों का अनुमान है।
मंडी में बढ़ी फलों की आवक, सबसे अधिक बिकेगा केला
मंडी के थोक केला कारोबारी धीरज कुमार ने बताया कि छठ को लेकर फलों की आवक बढ़ गई है। छठ में मंडी में करीब 100 ट्रक केला की खपत का अनुमान है।
मंडी में अभी बंगाल का चीनीया केला आ रहा है। केला की थोक कीमत 150 रुपए से 350 रुपए प्रति घवद है। सेब के थोक कारोबारी मुनमुन केशरी व गोपाल बर्णवाल ने बताया कि छठ को लेकर चार दिनों में ही फल और खाद्यान्न से भरे लगभग 200 गाड़ियां मंडी पहुंचेगी।
नारियल कारोबारी अमित कुमार और नवीन केशरी ने बताया कि आंध्र प्रदेश से नारियल की बड़ी खेप मंडी पहुंच गई है। मंडी से जिलों में नारियल भेजे जाने का सिलसिला शुरू हो गया है।
थोक में नारियल प्रति पीस 12-20 रुपए में बिक रहा है। मंडी में करीब 15 ट्रक नारियल, 15 ट्रक संतरा, पांच ट्रक डाभ के पहुंचने की उम्मीद है। मंडी में सेब की आवक 20 ट्रक की होगी।
इस बार छठ में विदेशी फल भी होंगे दउरा में
कारोबारी आयुष कुमार ने बताया कि पारंपरिक फलों के साथ-साथ कुछ इंपोर्टेड फल भी मंगाए जा रहे हैं। जिसमें आलूबुखारा और बड़े दाने वाले लाल अंगूर जैसी कई किस्में शामिल हैं। जिनकी कीमत अन्य फलों की तुलना में थोड़ी अधिक होगी।
वहीं जिला खाद्यान्न समिति के अध्यक्ष विनोद कंधवे ने बताया कि खाद्यान्न की करीब 70 गाड़ियां मंडी आएंगी। इसमें 10 ट्रक रिफाइंड, 10 ट्रक अरवा चावल, 30 ट्रक गुड़, 10 ट्रक गेहूं तथा 5 ट्रक ड्राईफूट्स शामिल हैं।
तेल व घी के थोक कारोबारी सुरेश कुमार ने बताया कि घी की खपत दोगुनी से अधिक हो गई है। वहीं, छठ में गुड की मांग भी बढ़ गई है।
उन्होंने बताया कि मंडी में 20 गाड़ी तेल व घी की बिक्री होने की उम्मीद है। चावल के थोक कारोबारी संदीप साव ने बताया कि मंडी में छठ के लिए बिहार से विशेष रुप से बढ़िया क्वालिटी की चावल मंगाया गया है।
मंडी के सचिव भी ले रहे जायजा
बाजार समिति के पणन सचिव विपुल कुमार सिंह ने बताया कि छठ पूजा के लिए कारोबारी बड़े-बड़े आर्डर देकर फल व खाद्यान्न मंगवा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि बाजार समिति अब पूरी तरह से छठमय हो चुकी है और महापर्व के लिए आवश्यक सभी वस्तुओं को श्रद्धालुओं तक पहुंचाने के लिए तैयार है। वे लगातार मंडी के कारोबारियों के संपर्क में होने का दावा भी किए।
सोलापुर से अनार, नागपुर से संतरा व बंगाल से आ रहा अमरूद
थोक अनार कारोबारी रंजीत मोदी ने बताया कि महाराष्ट्र के सोलापुर से अनार आ रहा है। अनार की थोक कीमत 65 रुपए से 130 रुपए प्रति किलो है।
वहीं, संतरा के थोक कारोबारी दिनेश सिंह ने बताया कि नागपुर से संतरा व बंगाल से अमरूद की आवक हो रही है। मंडी में संतरा की थोक कीमत 55 से 70 रुपए प्रति किलो है।
धनबाद से रांची समेत कई जिलों में जाता है माल
मंडी के थोक फल कारोबारियों ने बताया कि धनबाद में पहुंचने वाले कई फल रांची समेत झारखंड के कई जिलों में पहुंचते हैं। धनबाद में बंगाल से पहुंचा केला रांची, टाटा, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह, तिलैया, बगोदर, कुमारडुबी, कतरास, झरिया व बाघमारा समेत कई जिलों की मंडियों में पहुंचते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।