Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dhanbad News: पैसे के लेनदेन को लेकर दो गुटों में मारपीट, युवक गंभीर

    धनबाद के रानी रोड भूदा इलाके में पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई जिसमें दीपक राम ने नीरज साहू नामक युवक को गोली मार दी। घायल नीरज को SNMMCH में भर्ती कराया गया जहां से उसे रांची रेफर कर दिया गया। नीरज और दीपक पहले दोस्त थे लेकिन पैसों के कारण विवाद हो गया।

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar Updated: Wed, 13 Aug 2025 09:02 AM (IST)
    Hero Image
    धनबाद के रानी रोड भूदा इलाके में पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, धनसार। रानी रोड भूदा इलाके में मंगलवार की रात पैसे के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान दीपक राम ने 21 वर्षीय नीरज साहू को गोली मार दी। गोलीबारी से इलाके में भगदड़ मच गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों ने घायल नीरज को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे रांची रेफर कर दिया। गोली नीरज के पीठ और कमर के बीच लगी है। फंसी हुई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नीरज साहू और दीपक राम महावीर नगर में ही रहते हैं। नीरज कबाड़ का कारोबार करता है।

    उसने बरमसिया पुल स्थित जुदागिर राम के कबाड़खाने में कुछ कबाड़ का सामान बेचा था। लेकिन, उसे उसका पैसा नहीं मिला। कई दिनों से वह जुदागिर के बेटे दीपक राम से पैसा मांग रहा था। इसी बात पर दीपक और नीरज के बीच विवाद हो गया।

    मंगलवार की शाम भूदा इलाके में दीपक और नीरज आमने-सामने हो गए उन्होंने घटना के लिए धनसार थाने की पुलिस को ज़िम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इस इलाके में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। शिकायत के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती।

    नीरज और दीपक दोस्त थे

    स्थानीय लोगों ने बताया कि दीपक और नीरज पहले दोस्त थे। दोनों अक्सर साथ देखे जाते थे। नीरज ने इंस्टाग्राम पर खूब रील भी बनाए। लेकिन, पैसों के कारण दोनों दुश्मन बन गए। जिस जगह गोली चली, उससे कुछ दूरी पर बरमसिया पुल के पास धनसार थाने की गश्ती पुलिस भी मौजूद थी। इसके बावजूद गोली चल गई। धनसार थाना प्रभारी मनोहर करमाली क्राइम मीटिंग में थे। जब उन्हें सूचना मिली, तो उन्होंने तुरंत एक गश्ती दल को मौके पर भेजा।

    युवक को गोली लगने की सूचना है। घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। जांच जारी है।

    -मनोहर करमाली, थाना प्रभारी, धनसार