Dhanbad News: मारपीट से गुस्साए जूनियर डॉक्टरों ने SNNMCH में बंद किया ओपीडी, इमरजेंसी सेवा ठप करने की धमकी
धनबाद के SNMMCH में जूनियर डॉक्टरों के साथ मारपीट के बाद मामला गंभीर हो गया है। जूनियर डॉक्टरों ने ओपीडी सेवा अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी है और वे धरने पर बैठ गए हैं। प्रबंधन और प्रशासन के साथ हुई वार्ता के बाद आपातकालीन सेवा शुरू कर दी गई है। मरीजों को परेशानी हो रही है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। गुरुवार की शाम एसएनएमएमसीएच के आधे दर्जन जूनियर डॉक्टर के साथ हुई मारपीट की घटना ने तूल पकड़ लिया है। गुस्साए जूनियर डॉक्टरों ने शुक्रवार को अस्पताल की ओपीडी सेवा अनिश्चितकालीन बंद करा दिया है और ओपीडी के समक्ष सभी धरना पर बैठ गए है।
डॉक्टरों का कहना है कि देर रात्रि प्रबंधन तथा प्रशासन के साथ हुई वार्ता के बाद फिलहाल मध्य रात्रि आपातकालीन सेवा को चालू कर दिया गया है। आज प्रबंधन तथा प्रशासन के साथ बैठक होना है। बैठक में यदि हमारी मांग पूरी नही होती है तो दोपहर के बाद हम आपातकालीन सेवा भी अनिश्चितकाल के लिए ठप कर देंगे।
बैरंग लौटे मरीज
इधर ओपीडी ठप होने के कारण दूर तरह से इलाज करने आने वाले मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। केंदुआ से इलाज कराने आई 35 वर्षीय सोनी देवी को बिना इलाज के वापस लौटना पड़ा। सोनी बुखार से पीड़ित है उन्होंने कहा इतनी दूर से आए, सोचा डॉक्टर को दिखा लेंगे पर यहां तो हड़ताल है।
तोपचांची से आई कुमारी ज्योति अस्पताल पहुंचने के बाद पता चला कि आज तमाम डॉक्टर हड़ताल पर हैं और ओपीडी सेवा भी बंद है। उन्होंने कहा कि वह अस्पताल में जल्दी इलाज करने के कारण घर से सुबह ही निकल गई थी इस दौरान हड़ताल की जानकारी नहो हो सकी।
टुंडी से आए अजय गोस्वामी के पैर में दिक्कत है वे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे। कहा अपने पैर की नियमित जांच करानी होती है। आज जांच नहीं हो पाई, जिससे हमें काफी परेशानी हो रही है। अब हमें निजी अस्पताल में जाना पड़ेगा।
अस्पताल में पसरा रहा सन्नाटा
वहीं जूनियर डॉक्टरों के द्वारा ओपीडी सेवा ठप करने से कई सीनियर डॉक्टर भी अस्पताल नहीं पहुंचे। जिस कारण शुक्रवार को अस्पताल के टीबी विभाग, एंटी रेबीज, एक्स-रे अल्ट्रासाउंड समेत जांच घर तथा विभिन्न ओपीडी चैम्बरों में सन्नाटा पसरा रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।