Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED का धनबाद में छापा, बीसीसीएल के बहुचर्चित ठेकेदार एलबी सिंह के 18 ठिकानों पर मचा हड़कंप

    By Ashish AmbashtEdited By: Mritunjay Pathak
    Updated: Fri, 21 Nov 2025 08:58 AM (IST)

    ED Raid In Dhanbad: धनबाद में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला कारोबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के संदेह में बड़ी कार्रवाई करते हुए देव प्रभा कंपनी के 18 ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई कोयले के अवैध कारोबार और वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित है, जिसमें बीसीसीएल के कई अधिकारियों के शामिल होने का संदेह है। 

    Hero Image

    ईडी की छापेमारी के दौरान एलबी सिंह के आवास के बाहर खड़े सुरक्षाकर्मी और अधिकारी।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। कोयला कारोबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के संदेह में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह धनबाद में बड़ी कार्रवाई की। ईडी की टीम ने बीसीसीएल में आउटसोर्सिंग का कार्य संभालने वाली देव प्रभा कंपनी और उसके मालिक एलबी सिंह से जुड़े ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LB Singh

    तड़के सुबह की गई इस कार्रवाई में धनबाद में एलबी सिंह के आवास देव विला समेत कुल 18 जगहों पर दबिश दी गई। इसके साथ ही दो अन्य कोयला कारोबारियों के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है।

    जानकारी के अनुसार ईडी की यह जांच कोयले के काले कारोबार, अनियमित ठेके और धन के अवैध लेनदेन से जुड़े मामलों को लेकर की जा रही है। छापेमारी कार्रवाई के दौरान ईडी ने कई दस्तावेज, डिजिटल रिकॉर्ड और वित्तीय लेनदेन से संबंधित कागजात को अपने कब्जे में लिया है।

    बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी पिछले कई महीनों से कोयला आउटसोर्सिंग और उससे जुड़े ठेकों की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। इस कार्रवाई के बाद बीसीसीएल से जुड़े कई अधिकारी भी संदेह के घेरे में आते दिख रहे हैं।

    सूत्रों के अनुसार कोयला मंत्रालय को इस मामले में पहले से शिकायतें प्राप्त थीं और करीब सात से आठ महीने से निगरानी की जा रही थी। अंदेशा है कि कुछ उच्च अधिकारी और पुराने मामलों में फंसे ठेकेदार भी जांच के दायरे में आ सकते हैं।

    ईडी की यह कार्रवाई धनबाद के कोयला कारोबार में चल रहे कथित भ्रष्टाचार और अवैध गतिविधियों पर बड़ा सवाल खड़ा करती है। आगे की प्रक्रिया में गिरफ्तारी और बड़े खुलासों की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा।

    ईडी के अफसरों को घर में घुसने से रोकने के लिए एलबी सिंह ने अपने पालतू कुत्तों को खोल दिया। इससे ईडी के अधिकारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। 

    तीन कोयला व्यापारियों के ठिकानों पर दबिश 

    ईडी ने छापेमारी में कोयला कारोबारी अनिल गोयल और संजय खेमका को भी शामिल किया है। ईडी ने सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी को ईसीआइआर के रुप में दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।

    यह भी पढ़ें- BCCL officers, राजनीति और कोयला कारोबार के गठजोड़ पर ईडी का बड़ा वार, जानें-कौन हैं LB Singh

    अधिकारियों के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता के अलावा झारखंड में 18 जगहों पर छापेमारी की है। चिरकुंडा के विनोद महतो और सोनारडंगाल निवासी कोयला व्यवशायी विनोद साव के घर पर पश्चिम बंगाल की ईडी टीम सुबह 5.30 बजे पहुंची और दस्तावेज खंगालने में जुटी है। 

    ED Raid Binod Mahto

    हालांकि छापेमारी के दौरान बीसीसीएल के अधिकारियों को शामिल नहीं किया गया है। आज की छापेमारी में इन तीनों कोयला व्यापारियों के ठिकानों को शामिल किया गया है।