धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन पर बड़ा खुलासा: कोयला माफियाओं ने खोदी सुरंग, छह दिन बाद भरा गया
धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग के लिलटेन अंगारपथरा के पास हो रहे अवैध कोयला खनन को आखिरकार छठे दिन डोजर लगाकर भर दिया गया है। रेलवे ट्रैक के पास हो रहे इस खनन से रेलवे और बीसीसीएल में हड़कंप मच गया था। काफी जद्दोजहद के बाद अवैध मुहाने बंद किए गए। अवैध कोयला उत्खनन पर पुलिस और बीसीसीएल अधिकारी सवालों के घेरे में हैं।

जागरण संवाददाता, कतरास। धनबाद-चंद्रपुरा रेल मार्ग पर अवैध कोयला खनन का मामला सामने आया है। कतरास के पास लिलटेन अंगारपथरा में अवैध रूप से कोयला निकालने का काम चल रहा था, जिसका खुलासा होने के बाद बीसीसीएल और रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
पिछले पांच दिनों से इस जगह को भरने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन अब जाकर यह काम पूरा हो सका है। स्थानीय तस्कर पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन कराते हैं, जिससे रेलवे लाइन को खतरा था।
रेल लाइन पर खतरे से जागे अधिकारी
23 अगस्त को डीसी रेल लाइन से लगभग 150 मीटर की दूरी पर अवैध कोयला खनन की खबर फैली। खबर मिलते ही रेलवे और बीसीसीएल के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। इस अवैध खनन को रोकने के लिए तुरंत भराई का काम शुरू करने का फैसला लिया गया।
डोजर मशीन से भराई का काम
अवैध खनन स्थल की भराई के लिए बीसीसीएल ने डोजर मशीन भेजी। लेकिन रेलवे ट्रैक पार करने की अनुमति न मिलने के कारण मशीन को करीब दो घंटे तक इंतजार करना पड़ा। आखिरकार टीआर (ट्रैफिक रेगुलेशन) की अनुमति मिलने के बाद मशीन को ट्रैक के पार ले जाया गया। इस दौरान बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार चौधरी, सीनियर मैनेजर प्रकाश रविदास, रेलवे के आईडब्लू राजेश पासवान और आरपीएफ व सीआईएसएफ के जवान मौके पर मौजूद रहे।
कोयला तस्करों के हौसले बुलंद
यह घटना दिखाती है कि अवैध कोयला कारोबारियों के हौसले कितने बुलंद हैं, जो अब सीधे रेल लाइन के पास भी खनन करने से नहीं डरते। पहले भी भराई के काम में बाधा आई। बीसीसीएल की जेसीबी मशीन बार-बार खराब हो रही थी, जिससे काम में देरी हो रही थी। आखिरकार छठे दिन को डोजर मशीन से पूरी तरह से इस अवैध खनन स्थल की भराई कर दी गई।
उच्च अधिकारियों की सक्रियता
आईडब्लू राजेश पासवान की सूचना पर बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के जीएम राजकुमार अग्रवाल ने तुरंत भराई का आश्वासन दिया था। इस पूरी कार्रवाई के दौरान, बीसीसीएल के सुरक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी, सीनियर मैनेजर प्रकाश रविदास, रेलवे के आईडब्लू राजेश पासवान और पीडब्लूआई के इंजीनियर शांतनु कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।