कोयला काट रहे थे मजदूर और तभी धंसने लगी जमीन, धनबाद के कतरास में भू-धंसान से पांच लोगों की मौत; कई लापता
कतरास में एक खदान हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को निकाला मृतकों में आउटसोर्सिंग कर्मी भी शामिल हैं। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है और सांसद ढुलू महतो ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। सुरक्षा में लापरवाही को हादसे का कारण बताया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, कतरास। झारखंड के धनबाद स्थित भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के कतरास क्षेत्र की एकेडब्ल्यूएमसी (अंगारपथरा केशलपुर वेस्ट मोदीडीह कोलियरी) में शुक्रवार को एक गंभीर हादसा हुआ, जिसमें पांच मजदूरों की जान चली गई। इनमें से तीन मजदूर मां अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी के थे, जो बीसीसीएल के अधीन कोयला खनन का कार्य कर रही है। दो शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
कहा जा रहा है कि दोनों मजदूर अवैध रूप से कोयला काटने में लगे थे। हादसे के बाद बीसीसीएल और खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और शनिवार सुबह से रेस्क्यू अभियान शुरू करेगी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शुक्रवार सुबह 10.30 बजे मां अंबे माइनिंग आउटसोर्सिंग कंपनी के केशलपुर पैच के ऊपर स्थित मुंडा धौड़ा में भू-धंसान हुआ। मुंडा धौड़ा भू-धंसान प्रभावित है और असुरक्षित घोषित है। भू-धंसान के कारण एक बड़ा चट्टान नीचे गुजर रही सर्विस वैन पर गिर गया, जिससे वैन 400 फीट गहरी खदान में गिर गई।
ऊपर से गिर रही थी बड़ी चट्टानें, नीचे चल रहा था रेस्क्यू
लगातार गिर रही बड़ी बड़ी चट्टानयुक्त मलवा गिरने की परवाह किए बगैर मुनिडीह भटिंडा के गौताखोरों कि टीम व माईनस रेस्क्यू कि टीम शव निकालने का कार्य कर रही थी। जो देर शाम तक चलता रहा।
अंत में माईनस रेस्क्यू कि टीम ने चार और मुनिडीह के गौताखोरों ने एक शव खोज निकाले। जानकारी के अनुसार शनिवार को एनडीआरएफ कि टीम राहत कार्य में लगेगी। इसके लिए रांची से 11 सदस्यीय एनडीआरएफ कि टीम कतरास पहुंच चुकी है।
लोगों का हुजूम जुटा, सीआईएसएफ मुस्तैद
इधर, घटना कि सूचना पाकर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं व पुरुषों कि भीड़ घटनास्थल पहुंच गई। जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए कतरास क्षेत्र के सीआईएसएफ बल को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया।
घटना की सूचना पाकर सांसद ढुलू महतो घटनास्थल पर पहुंचे। बीसीसीएल कतरास क्षेत्र के जीएम राजकुमार अग्रवाल ने सांसद ढुलू महतो के समक्ष कहा कि छह आउटसोर्सिंग कर्मी की मौत हुई है।
फिलहाल राहत कार्य चल रहा है। इस पर सांसद महतो ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इतनी बड़ी घटना घटने के पीछे बीसीसीएल प्रबंधन और आउटसोर्सिंग कंपनी जिम्मेदार है। जिसकी उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। निर्दोष लोगों की हुई मौत का कारण सुरक्षा व्यवस्था में अनदेखी है।
आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव अमरदीप महतो ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने बताया कि कतरास क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ है। सर्विस वेन परियोजना में जमें पानी गिर गया है।
वहीं, ऊपर मुंडा धौड़ा में भूधंसान की घटना हुई। जिसमें कई घर व मबेशी जमींदोज हुए हैं। सांसद सीपी चौधरी ने कतरास क्षेत्र के जीएम को लिखित पत्र देकर शीघ्र कुम्हार बस्ती और मुंडा धौड़ा को सुरक्षित जगह पर शिफ्ट कराने को कहा था।
बीसीकेयू के वरीय नेता राजेंद्र प्रसाद राजा ने कहा कि घटना दुखद है। आउटसोर्सिंग कंपनी की लापरवाही का नतीजा है कि इतना बड़ा हादसा हुआ। उन्होंने पुराने वाहन को उपयोग में लाने की बात कही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।