बासदेवपुर कोलियरी से धारा 144 हटाने व मजदूरों पर से 107 धारा वापास लेने की मांग तेज Dhanbad News
असंगठित मजदूर संघ सिजुआ क्षेत्र पांच नंबर वासेदव कोलवरी की ओर से मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया गया। धरना से पूर्व जिला परिषद मैदान से सैकड़ो ...और पढ़ें

धनबाद, जेएनएन: असंगठित मजदूर संघ सिजुआ क्षेत्र पांच नंबर बासदेवपुर कोलियरी की ओर से मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया गया। धरना से पूर्व जिला परिषद मैदान से सैकड़ों की संख्या में मजदूरों ने रैली निकाली जो रणधीर वर्मा चौक पर समाप्त हुआ।
जिसका समर्थन बीसीकेयू, राजद, झारखंड कोलावरी मजदूर यूनियन व आजसू ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अरूप चटर्जी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकर केसरी व संचालन जलाल अंसारी ने किया। बताया गया कि मजदूरों में धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी के प्रति काफी आक्रोश है।
कहां कि कोयला की हेराफेरी में बीसीसीएल घाटे में जा रही है देश के राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसलिए तो हार्ड को के मालिक, डीओ धारक, आउटसोर्सिंग व ट्रांसपोर्टर मालामाल हो रहे हैं और बीसीसीएल कंगाल हो रही है। बीसीसीएल में जहां गरीब मजदूर अपने रोजी रोटी और हक के लिए रोजगार के लिए भूखे आंदोलन कर रहे थे।
वहां एसडीओ ने 144 धारा लगा दिया व मजदूरों पर 107 धारा लगाकर परेशान किया जा रहा हैं। इस को जल्द से जल्द वापस लेने के लिए उपायुक्त महोदय को ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर हलधर महतो, सुरेश प्रसाद गुप्ता, हातिम अंसारी, मंटू महतो, मानस चटर्जी, पूनम प्रसाद, बसंती देवी, मीना सिंह, प्रमिला देवी, सीमा देवी, राखी देवी, अमर पासवान, संतोष पासवान, गुड्डू रवानी आदि मौजूद थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।