Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बासदेवपुर कोल‍ियरी से धारा 144 हटाने व मजदूरों पर से 107 धारा वापास लेने की मांग तेज Dhanbad News

    By Atul SinghEdited By:
    Updated: Tue, 09 Mar 2021 05:33 PM (IST)

    असंगठित मजदूर संघ सिजुआ क्षेत्र पांच नंबर वासेदव कोलवरी की ओर से मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया गया। धरना से पूर्व जिला परिषद मैदान से सैकड़ो ...और पढ़ें

    Hero Image
    असंगठित मजदूर संघ सिजुआ की ओर से मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया गया। (जागरण)

     धनबाद, जेएनएन: असंगठित मजदूर संघ सिजुआ क्षेत्र पांच नंबर बासदेवपुर कोल‍ियरी की ओर से मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना दिया गया। धरना से पूर्व जिला परिषद मैदान से सैकड़ों की संख्या में मजदूरों ने रैली निकाली जो रणधीर वर्मा चौक पर समाप्त हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसका समर्थन बीसीकेयू, राजद,  झारखंड कोलावरी मजदूर यूनियन व आजसू ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अरूप चटर्जी उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता शंकर केसरी व संचालन जलाल अंसारी ने किया। बताया गया कि मजदूरों में धनबाद अनुमंडल पदाधिकारी के प्रति काफी आक्रोश है। 

    कहां कि कोयला की हेराफेरी में बीसीसीएल घाटे में जा रही है देश के राजस्व का नुकसान हो रहा है। इसलिए तो हार्ड को के मालिक, डीओ धारक,  आउटसोर्सिंग व  ट्रांसपोर्टर मालामाल हो रहे हैं और बीसीसीएल कंगाल हो रही है। बीसीसीएल में जहां गरीब मजदूर अपने रोजी रोटी और हक के लिए रोजगार के लिए भूखे आंदोलन कर रहे थे।

    वहां एसडीओ ने 144 धारा लगा दिया व मजदूरों पर 107 धारा लगाकर परेशान किया जा रहा हैं। इस को जल्द से जल्द वापस लेने के लिए उपायुक्त महोदय  को ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर हलधर महतो, सुरेश प्रसाद गुप्ता, हातिम अंसारी, मंटू महतो, मानस चटर्जी, पूनम प्रसाद, बसंती देवी, मीना सिंह, प्रमिला देवी, सीमा देवी, राखी देवी, अमर पासवान, संतोष पासवान, गुड्डू रवानी आदि मौजूद थे।