Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद के किसान ध्यान दें... धान अधिप्राप्ति का एसएमएस चेक कर लें

    By MritunjayEdited By:
    Updated: Wed, 09 Feb 2022 08:52 AM (IST)

    उपायुक्त संदीप सिंह ने धान अधिप्राप्ति को लेकर निर्देश दिया है। उन्होंने आपूर्ति विभाग को कहा है कि धान अधिप्राप्ति के लिए 10 फरवरी तक सभी किसानों को एसएमएस भेज कर सूचित करें। 10 फरवरी के बाद भी पैक्स में धान नहीं पहुंचाने वाले किसानों को पुनः एसएमएस करें।

    Hero Image
    धनबाद में सरकारी दर पर धान की खरीदारी ( प्रतीकात्मक फोटो)।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धान अधिप्राप्ति के लिए 10 फरवरी तक सभी किसानों को एसएमएस भेज कर सूचित करें। 10 फरवरी के बाद भी पैक्स में धान नहीं पहुंचाने वाले किसानों को पुनः एसएमएस करें। यह निर्देश उपायुक्त संदीप सिंह ने आज समाहरणालय के सभागार में विभिन्न विभागों की समीक्षा करने के दौरान दिया। उन्होंने पैक्स में प्राप्त धान को संबंधित मिलर के यहां भेजने में तेजी लाने का भी निर्देश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) की समीक्षा के दौरान उन्होंने फूलो झानो आशीर्वाद अभियान व पलाश मार्ट की समीक्षा की। उन्होंने जेएसएलपीएस के जिला समन्वयक से उनके द्वारा निर्मित सभी उत्पादों की सूची भेजने तथा सरकारी कार्यालयों में सामान खरीदते समय पलाश मार्ट को प्राथमिकता देने को कहा। बैठक में नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), रूर्बन, कृषि, पशुधन, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि सिंचाई योजना, स्वच्छ भारत मिशन व अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई।

    बैठक में उपायुक्त संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त दशरथ चंद्र दास, निदेशक डीआरडीए मुमताज अली, डीपीओ महेश भगत, डीएसओ भोगेंद्र ठाकुर, विशेष कार्य पदाधिकारी सुशांत मुखर्जी, ए.के. कुजुर, अग्रणी जिला प्रबंधक सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।