Dhanbad News: राजगंज पेट्रोल पंप पर ताबड़तोड़ फायरिंग से दहशत का माहौल, बाल-बाल बची मैनेजर की जान
राजगंज के चालीबंगला स्थित बीबीडी पेट्रोल पंप पर तीन नकाबपोश अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे इलाके में दहशत फैल गई। अपराधियों ने केस काउंटर पर निशाना साधकर तीन राउंड गोली चलाई और पल्सर बाइक पर फरार हो गए। घटना के समय पंप के मैनेजर बाल-बाल बचे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

संवाद सहयोगी, राजगंज। राजगंज थाना क्षेत्र के चालीबंगला स्थित बीबीडी पेट्रोल पंप पर मंगलवार दोपहर करीब 2:50 बजे बेखौफ अपराधियों ने हमला कर दिया। तीन की संख्या में आए नकाबपोश अपराधियों ने पंप परिसर में ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी।
मिली जानकारी के अनुसार लाल शर्ट पहने एक नकाबपोश अपराधी पैदल ही पंप पर पहुंचा और सीधे केस काउंटर पर फायरिंग शुरू कर दी।
पहली गोली केस काउंटर के शीशे को भेदते हुए अंदर जा लगी, जबकि दूसरी गोली संचालक के केबिन के दरवाजे पर लगी। इसके बाद वह अपराधी पंप के बाहर एक पल्सर बाइक पर इंतजार कर रहे अपने दो अन्य साथियों के साथ बैठकर मौके से फरार हो गया।
भागते समय उन्होंने हवा में तीसरी गोली भी चलाई, जिसका खोखा पंप परिसर में खड़ी एक टैंकर के पास मिला। पंप के मैनेजर शंभू प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि वे केस काउंटर में ही बैठे थे, तभी अपराधियों ने उन पर निशाना साधकर फायरिंग की।
गनीमत रही कि गोली उन्हें नहीं लगी और उनकी जान बच गई। पंप के मालिक बीरबल मंडल ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके। इस घटना से पूरे राजगंज क्षेत्र के व्यापारियों में डर का माहौल बन गया है।
यह घटना एक बार फिर क्षेत्र की बिगड़ती कानून व्यवस्था को उजागर करती है। पूर्व में भी अपराधियों ने कई वारदातों को अंजाम दिया है, जिनमें गोविंदम आटा फैक्ट्री के एक कर्मी के साथ लूटपाट, रेणुका इस्पात और पारसनाथ फ्लूस के पार्टनर के बेटे का अपहरण, जेवरात की दुकानों में चोरी और राहगीरों के साथ लूटपाट की कई घटनाएं शामिल हैं।
लगातार हो रहे इन अपराधों से स्थानीय लोगों और व्यापारियों के बीच सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा हो गई हैं।
यह भी पढ़ें- पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट मामले मामले में 3 और आरोपी गिरफ्तार, कट्टे के दम पर छीने थे 5 लाख रुपये
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।