Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway IRCTC: 23 दिसंबर से सात जनवरी तक रांची से धनबाद और दुमका के बीच प्रभावित रहेंगी ट्रेनें, रेलवे ने बताई वजह

    By Tapas Banerjee Edited By: Mritunjay Pathak
    Updated: Wed, 05 Nov 2025 11:13 PM (IST)

    Ranchi Yard Remodellin: रेलवे ने 23 दिसंबर से 7 जनवरी तक धनबाद-रांची और रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द करने का फैसला किया है। इस दौरान धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस (13303/13304) और रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस (13319/13320) दोनों दिशाओं में रद्द रहेंगी। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए रेलवे ने खेद जताया है।

    Hero Image

    रांची स्टेशन पर यार्ड रिमाडलिंग एवं नान इंटरलाकिंग के कारण कई ट्रेनें रद रहेंगी।

    जागरण संवाददाता, धनबाद। क्रिसमस से पहले से लेकर नए साल के पहले सप्ताह तक यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी। रांची स्टेशन पर होनेवाले यार्ड रिमाडलिंग एवं नान इंटरलाकिंग के कारण धनबाद से खुलने व गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। कुछ ट्रेनों को रद कर दिया जाएगा तथा कई ट्रेनें रांची व हटिया तक नहीं जाएंगी। इससे यात्रियों को परेशानी झेलनी होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धनबाद-रांची, दुमका रांची इंटरसिटी एवं वनांचल एक्सप्रेस अलग-अलग दिनों में रद रहेंगी। बर्द्धमान-हटिया मेमू 10 जनवरी से 29 दिनों तक रांची व हटिया के बदले बोकारो तक जाएगी। दक्षिण पूर्व रेल से जारी सूचना में बताया गया कि 10 दिसंबर से पांच जनवरी तक 27 दिनों के लिए प्री-नान इंटरलाकिंग तथा छह से जनवरी तक 36 घंटे के नान इंटरलाकिंग के कारण ट्रेनें अस्थायी रूप से प्रभावित रहेंगी।

    रद व प्रभावित ट्रेनें

    13303 धनबाद-रांची इंटरसिटी 23 दिसंबर से सात जनवरी तक रद
    13304 रांची-धनबाद इंटरसिटी 23 दिसंबर से सात जनवरी तक रद
    13319 दुमका-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस 23 दिसंबर से सात जनवरी तक रद


    13320 रांची-दुमका इंटरसिटी 23 दिसंबर से सात जनवरी तक रद
    13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस छह व सात जनवरी को रद
    13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस छह व सात जनवरी को रद


    13503 बर्द्धमान-हटिया मेमू 10 दिसंबर से सात जनवरी तक बोकारो तक जाएगी
    13504 हटिया-बर्द्धमान मेमू 10 दिसंबर से सात जनवरी तक बोकारो से चलेगी।


    63598 आसनसोल-रांची मेमू 23 दिसंबर से सात जनवरी तक मूरी तक जाएगी
    63597 रांची-आसनसोल मेमू 23 दिसंबर से सात जनवरी तक मूरी से चलेगी।

    मेसरा तक चलेगी आसनसोल-हटिया इंटरसिटी

    यार्ड रिमाडलिंग के कारण आसनसोल से गिरिडीह, जमुआ, कोडरमा व बरकाकाना होकर हटथ्या तक चलने वाली ट्रेन भी अलग-अलग में मेसरा तक जाएगी और वापसी में वहीं से आसनसोल लौट जाएगी। मेसरा से हटिया के बीच सेवा रद रहेगी। 13513 आसनसोल-हटिया एक्सप्रेस एवं 13514 हटिया-आसनसोल एक्सप्रेस 24, 25, 27, 28, 29, 31 दिसंबर एवं एक, तीन, चार, पांच व सात जनवरी को मेसरा तक चलेगी।