Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक से ढहने लगी मिट्टी... और 400 फीट नीचे खाई में जा गिरी वैन, धनबाद के कतरास में ऐसे हुआ हादसा?

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 03:00 AM (IST)

    कतरास के कांटा पहाड़ी में मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी में चट्टान खिसकने से बड़ा हादसा हो गया। एक सर्विस वैन चट्टान की चपेट में आने से 400 फीट नीचे खाई में गिर गई जिससे उसमें सवार दो कर्मचारियों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू किया गया और एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया।

    Hero Image
    कतरास हादसा जोड़: कैसे घटी यह दर्दनाक घटना (घटनास्थल फोटो जागरण)

    जागरण संवाददाता, कतरास।  कतरास क्षेत्र में स्थित एकेडब्लूएमसी की मां अंबे माइनिंग परियोजना में शुक्रवार सुबह 11 बजे हुए एक भीषण भू-धंसान से भारी तबाही मच गई है। जानकारी के अनुसार कांटा पहाड़ी में पिछले एक दशक से संचालित मां अंबे आउटसोर्सिंग कंपनी में शुक्रवार को भी हमेशा की तरह पैच उत्पादन का काम चल रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह लगभग 10 बजे एक वाहन के खराब होने की खबर आई, जिसके बाद उसकी मरम्मत के लिए सर्विस वैन को पैच की ओर भेजा गया। जैसे ही सर्विस वैन खदान की ओर रवाना हुई, रास्ते में जमा ओवरबर्डन (मिट्टी और पत्थर) का एक बड़ा हिस्सा जोरदार आवाज़ के साथ अचानक से स्लाइड होने लगा।

    स्लाइडिंग कर एक बड़ा चट्टान सर्विस वैन से जा टकराया, जिससे वैन अपना संतुलन खो बैठी और वाहन लगभग 400 फिट नीचे खाई में पलटनी खाते हुए तालाब नुमा खदान में जा समाई।

    यह दुर्घटना इतनी अचानक हुई कि वैन में सवार किसी भी कर्मचारी को बचने का मौका नहीं मिला। खदान में काम कर रहे अन्य कर्मचारियों ने तुरंत दूरभाष से बीसीसीएल प्रबंधन को घटना की सूचना दी।

    हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य 

    दुर्घटना की खबर मिलते ही बीसीसीएल मुख्यालय में हड़कंप मच गया और दर्जनों अधिकारी घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से एक दर्जन से अधिक एंबुलेंस और माइन रेस्क्यू टीम को तुरंत मौके के लिए रवाना किया गया। इसके अलावा, एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया ताकि राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई जा सके।

    घटना की जानकारी मिलने पर हजारों की संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। हालात को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन के उच्च अधिकारी, कई थानों की पुलिस और भारी संख्या में सीआईएसएफ के जवान भी मौके पर बुला लिए गए। घटना के बाद से आउटसोर्सिंग कंपनी के कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ है और कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

    दो शवों को जान जोखिम में डालकर निकाला गया 

    रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने जान जोखिम में डालकर ओबी डंप की गहराई में फंसे दो शवों को रस्सियों के सहारे बाहर निकाला। शव बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके थे, जिसकी वजह से खबर लिखे जाने तक उनकी पहचान नहीं हो पाई थी। दोनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner