आद्रा रेलमंडल में विकास कार्य जारी, 1 से 7 सितंबर तक भागा-आद्रा मेमू रद; झाड़ग्राम मेमू बोकारो तक
Train Cancelled धनबाद से झाड़ग्राम मेमू 1 से 7 सितंबर तक बोकारो तक ही चलेगी। बर्द्धमान-हटिया मेमू कुछ दिनों के लिए गोमो तक ही चलेगी। भागा-आद्रा मेमू रद रहेगी। भारी बारिश और तकनीकी खराबी के कारण कोलकाता-जम्मूतवी और धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेनें भी रद रहेंगी। यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से बोकारो व टाटा होकर चलने वाली झाड़ग्राम मेमू एक से सात सितंबर तक झाड़ग्राम के बदले बोकारो तक जाएगी।
वापसी में बोकारो से धनबाद तक चलाई जाएगी। धनबाद होकर बर्द्धमान से हटिया के बीच चलने वाली मेमू दो, चार, पांच व सात सितंबर को हटिया के बदले गोमो तक चलेगी।
वापसी में गोमो से बर्द्धमान तक जाएगी। भागा से आद्रा के बीच चलने वाली मेमू दोनों ओर से एक से सात सितंबर तक रद रहेगी।
दक्षिण पूर्व रेल से जारी सूचना में बताया गया कि आद्रा रेल मंडल में विकास कार्याें के कारण ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।
धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल व कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस आज रद
वहीं, भारी बारिश के कारण दो दिनों से रद कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस शनिवार को भी रद रहेगी। वापसी में जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस शुक्रवार को जम्मूतवी के बदले लुधियाना से चलाई गई।
इस ट्रेन को 31 अगस्त तक रद कर दिया गया। धनबाद से जम्मूतवी के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेन भी शनिवार को रद रहेगी। इस वजह से वापसी में रविवार को भी रद रहने की संभावना है।
रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि जम्मू मंडल के कठुआ-माधेपुर के बीच ब्रिज में तकनीकी खराबी के कारण ट्रेनें रद रहेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।