Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंध्र प्रदेश में मालगाड़ी दुर्घटना से दक्षिण जाने वाली ट्रेनें बाधित, अलेप्पी एक्सप्रेस के पहिए थमे

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 01:24 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश में मालगाड़ी दुर्घटना के कारण दक्षिण की ओर जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस बोब्बिली स्टेशन पर छह घंटे से खड़ी है जबकि अलेप्पी से धनबाद आने वाली ट्रेन अन्नावरम स्टेशन के पास रुकी है। रेलवे ने अभी तक परिचालन सामान्य होने की सूचना जारी नहीं की है। भारी बारिश के कारण कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस भी रद्द कर दी गई है।

    Hero Image
    आंध्र प्रदेश में मालगाड़ी दुर्घटना से दक्षिण जाने वाली ट्रेनें बाधित

    जागरण संवाददाता, धनबाद। आंध्र प्रदेश के विजयनगरम स्टेशन यार्ड में मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण दक्षिण जाने वाली ट्रेनों के पहिए थम गए हैं। कई पैसेंजर ट्रेनों को रद कर दिया गया है। लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें अलग-अलग स्टेशन पर रोक दी गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को रवाना हुई धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस के पहिए भी थम गए हैं। विजयनगरम से ठीक पहले बोब्बिली स्टेशन पर छह घंटे से अलेप्पी एक्सप्रेस खड़ी है।

    अलेप्पी से धनबाद की ओर से चलने वाली ट्रेन भी आंध्र प्रदेश के अन्नावरम स्टेशन के पास खड़ी है। रेल परिचालन सामान्य होने को लेकर अब तक कोई सूचना जारी नहीं की गई है।

    कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस आज रद, वापसी में लुधियाना से चलेगी

    भारी बारिश से रेलवे ट्रैक प्रभावित होने के कारण जम्मू जाने वाली ट्रेनें अब भी प्रभावित हैं। धनबाद होकर चलने वाली कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस 29 अगस्त को रद कर दी गई है।

    वापसी में जम्मूतवी से कोलकाता के बीच चलने वाली ट्रेन जम्मू तवी के बदले लुधियाना से चलाई जाएगी। टाटा से जम्मूतवी जाने वाली ट्रेन अमृतसर तक जाएगी।

    हावड़ा से आसनसोल, जसीडीह होकर जम्मू तवी तक जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस भी आज रद कर दी गई है। रेलवे से जारी सूचना में बताया गया कि कठुआ-माधोपुर समेत पंजाब के कई क्षेत्रों में जलजमाव के कारण ट्रेनें रद की गई है।