Dumka News: दुमका में पटरी से उतरी रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन, आधा दर्जन यात्री चोटिल
दुमका रेलवे स्टेशन पर रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गईं, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। ट्रेन रामपुरहाट से जसीडीह जा रही थी, और यह घटना क्रॉसिंग के पास हुई। रेलवे प्रबंधन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

जागरण संवाददाता, दुमका। रामपुरहाट से जसीडीह तक चलने वाली पैसेंजर ट्रेन की दो बोगियां गुरुवार को दुमका रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल पर बेपटरी हो गई। इस घटना में तकरीबन आधा दर्जन यात्रियों को आंशिक चोट आई है, जिन्हें प्रशासन की ओर से इलाज के लिए फूलोझानो मेडिकल कॉलेज भेजा गया। यह हादसा दिन के दो बजकर 10 मिनट पर हुआ।
ट्रेन को दुमका रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर आकर रुकना था, लेकिन इससे ठीक पहले ही यह हादसा हो गया, जिससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई।
ट्रेन की दो बोगियां- तीन और चार नंबर बेपटरी हो गई, जबकि इस हादसे की वजह से एक टीआरडी मास्ट पोल भी क्षतिग्रस्त होकर गिर गया और एक मीटर तक आगे खिंचता चला गया। कुछ हिस्से में रेल की पटरी भी क्षतिग्रस्त हुई है।
इस हादसे के बाद रेल प्रबंधन की ओर से इस रूट पर चलने वाली पांच ट्रेनों का संचालन तत्काल प्रभाव से डायवर्ट कर दिया गया। यह व्यवस्था लाइन क्लियर करने होने तक बहाल की गई है।

रेलवे प्रबंधन की ओर से दी गई अधिकृत जानकारी के मुताबिक, हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट डायवर्ट कर भागलपुर-बड़हरवा-गुमानी-रामपुरहाट कर दिया गया है, जबकि हावड़ा जमालपुर कविगुरु एक्सप्रेस को पाकुड-गुमानी-बड़हरवा के रास्ते किया गया है।
गोड्डा-रांची इंटरसीटी एक्सप्रेस मोहनपुर के रास्ते रांची के लिए रवाना की गई, जबकि दुमका-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस को हंसडीहा तक संक्षिप्त यात्रा के तौर पर अंत व प्रारंभ किए जाने की जानकारी दी गई। 63082 जसीडीह–रामपुरहाट मेमू का 27 नवंबर का संचालन रद कर दिया गया है।
-1764250484205.jpeg)
वहीं, हादसे के बाद रेस्क्यू की टीम रामपुरहाट से बुलाई गई है। जानकारी के मुताबिक, रामपुरहाट से चलकर जसीडीह तक जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 63081 दुमका रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर लगने ही वाली थी, लेकिन आउटर सिग्नल पर दो बोगियां बेपटरी हो गई और देखते ही देखते ट्रेन में सवार यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई।
घटना की सूचना के बाद रेल प्रबंधन के अलावा दुमका प्रशासन की ओर से एसडीओ कौशल कुमार, सीओ अमर कुमार, मुफस्सिल थाना की पुलिस बल मौके पर पहुंच कर पूरी स्थिति का जायजा लिया गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजने की पहल की गई।
वहीं, यात्रियों की सुविधा की लिए तीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए। जिसमें आसनसोल हेल्पलाइन नंबर 9641923891, मधुपुर 9332062170 और दुमका हेल्पलाइन नंबर 7277049594 है।

इन वजहों से हादसे की संभावना
प्रथम दृष्टया रेल की पटरी के बीच ज्यादा गैप होना, तकनीकी सिग्नल फेल्योर होना या फिर कॉशन स्पीड 30 किलोमीटर से ज्यादा गति में रेल का परिचालन किया जाना हादसे के कारणों में शामिल हो सकता है।
रेलवे प्रबंधन और तकनीकी सेल की ओर से इन तमाम बिंदुओं पर जांच व छानबीन की जा रही है। जांच के उपरांत ही हादसे की सही वजह स्पष्ट होगी। जानकारी के मुताबिक, जिस जगह पर यह हादसा हुआ है वहां एक बोर्ड लगाकर गति सीमा 30 किलोमीटर रखे जाने की जानकारी दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।