Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dumka Crime News: पैसे को लेकर हुआ विवाद, महिला ने शराबी की जुबान काटकर घर से बाहर फेंका, युवक ने इशारे में बताई घटना

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 05:24 PM (IST)

    दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लताकांदर गांव में देसी शराब पिलाने वाली आदिवासी महिला ने गांव के ही 38 वर्षीय लालटू शेख की जुबान काट ली। महिला ने कहासुनी के बाद घर में शराब पी रहे पति समेत पांच लोगों से उसके हाथ पैर बंधवाए और जुबान काटकर घर से बाहर फेंक दिया। युवक का पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    महिला ने शराबी व्यक्ति की जुबान काटी, गांव वालों ने पेड़ से बांधा।

    जागरण संवाददाता, दुमका। शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के लताकांदर गांव में मंगलवार की रात गांव के एक घर अवैध रूप से देसी शराब पिलाने वाली आदिवासी महिला करीब 55 वर्षीय कलावती मुर्मू ने गांव के ही 38 वर्षीय लालटू शेख की जुबान काट ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला ने कहासुनी के बाद घर में शराब पी रहे पति समेत पांच लोगों से उसके हाथ पैर बंधवाए और जुबान काटकर घर से बाहर फेंक दिया। युवक का पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने महिला को पेड़ से बांधकर पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घायल की पत्नी के बयान पर मामला दर्ज किया है। महिला को जेल भेजा जाएगा।

    दरअसल लताकांदर गांव की कलावती पहले से अपने गांव के लोगों को देसी शराब पिलाती आ रही है। उसके यहां हर शाम को शराब पीने वालों की भीड़ लगती है।

    मंगलवार देर शाम लालटू भी उसके यहां शराब पीने पहुंचा। वहां पर पहले से आधा दर्जन युवक शराब पी रहे थे। शराब का दौर चलने के बाद लालटू नशे में आ गया।

    पैसा देने को लेकर लालटू और महिला में कहासुनी हो गई। महिला दबंग प्रकृति की है। उसके कहने पर पति सुधीर सोरेन ने शराब पी रहे पांच युवकों की मदद से लालटू को पकड़कर हाथ पैर बांध दिया।

    पहले उसके साथ मारपीट की और फिर महिला ने तेज धारदार चीज से उसकी जुबान काटकर अलग कर दी। घायल होने के बाद युवकों ने लालटू को घर से बाहर फेंक दिया।

    किसी तरह से वह अपने घर पहुंचा और पत्नी को इशारे से कटी जुबान दिखाई। इसके बाद घरवाले उसे इलाज के लिए रामपुरहाट ले गए।

    दरवाजे पर खून देख लोगों का भड़का आक्रोश

    गांव के लोगों को रात में ही घटना के बारे में पता चल गया। बुधवार की सुबह गांव के लोग महिला के दरवाजे पर पहुंचे तो खून देखकर भड़क गए।

    गांव वालों ने महिला को पकड़कर रस्सी के सहारे पेड़ से बांध दिया और शिकारीपाड़ा थाना को सूचित किया। पुलिस ने गांव पहुंचकर महिला को कब्जे में ले लिया।

    पीड़ित की पत्नी ने कराई प्राथमिकी

    घायल लालटू की पत्नी जैलेनूर बीबी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि पति शाम को रामपुर चौक की ओर घूमने निकले। देर रात तक वापस नहीं आए तो खोजबीन की।

    रात करीब 11 बजे वे जख्मी हालत में घर आए। पूछने पर इशारे से कटी जुबान दिखाई। पति ने इशारे से सारी बात बताई। उसने महिला, उसके पति और पांच अज्ञात पर कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया।

    घायल की पत्नी के बयान पर महिला के अलावा छह अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। महिला ने घटना को अंजाम दिया है। उसे जेल भेजा जाएगा। घटना में शामिल अन्य की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

    - अमित कुमार लाकड़ा, थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक, शिकारीपाड़ा थाना (दुमका)।