Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को देखते ही शुरू कर दी फायरिंग, झारखंड के अपराधी को यूपी पुलिस ने मारी गोली

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 02:04 PM (IST)

    गढ़वा जिले के चंद्रेश कुमार बैठा उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक छह वर्षीय बच्ची के अपहरण के प्रयास में पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। गांधी नगर रेलवे मार्केट स्टेशन पर हुई इस घटना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक तमंचा बरामद किया। चंद्रेश पिछले पांच साल से अपने गांव से लापता है और उसने दूसरी शादी कर ली है।

    Hero Image
    यूपी में बच्ची के अपहरण के आरोपित, पुलिस के साथ मुठभेड़ में घायल

    संवाद सूत्र, सगमा (गढ़वा)। झारखंड से सटे उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के रेणुकूट स्थित गांधी नगर रेलवे मार्केट स्टेशन वार्ड नंबर एक से छह वर्ष की बच्ची के अपहरण के प्रयास में झारखंड के गढ़वा जिला अंतर्गत धुरकी थाना के पुतुर गांव निवासी जगदीश बैठा का 29 वर्षीय पुत्र चंद्रेश कुमार बैठा, पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना सोमवार रात की बताई गई है। बताया जा रहा है कि धौकीनाला के जंगल में मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चंद्रेश बैठा को गिरफ्तार कर लिया है। उक्त मुठभेड़ की घटना में आरोपित के पैर में गोली लगी है। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है।

    जानकारी के अनुसार गांधी नगर रेलवे मार्केट स्टेशन वार्ड नंबर एक निवासी दिनेश मेहता ने प्राथमिकी कराया था की एक अनजान युवक मोहल्ले के सोमारू गुप्ता के घर ठहरा हुआ था। वह मोहल्ले के बच्चों के बिच टाफी- बिस्कुट बांट रहा था। इसी दौरान मेरी छह वर्षीय भतीजी खुशी कुमारी को युवक अपहरण कर भागने के प्रयास में था।

    इसी बीच स्वजन तथा स्थानीय लोगों के प्रयास से उसे पकड़ कर थाना ले जाने लगे। लेकिन मौके का फायदा उठाकर युवक फरार हो गया। खुशी के स्वजनों ने तत्काल इसकी सूचना पिपरी थाना को दी। एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया।

    मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सोमवार की रात धौकीनाला के पास घेराबंदी की। खुद को घिरा देख आरोपित ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसे पकड़ कर पुलिस ने सीएससी म्योरपुर में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

    पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय, उपनिरीक्षक राजेश जी चौबे, हेड कांस्टेबल मनीष, राजेश व शिवबदन, कांस्टेबल आशीष और अजीत शामिल थे।

    पिछले पांच वर्षों से गांव छोड़ चुका है चंद्रेश

    उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के धौकीनाला के जंगल में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गिरफ्तार धुरकी थाना क्षेत्र के पुतुर गांव निवासी जगदीश बैठा का पुत्र चंदेश कुमार बैठा अपनी पत्नी सहित दो बच्चों को छोड़ कर पिछले पांच वर्षों से घर गायब है। उसकी पत्नी गांव में मजदूरी कर अपने बच्चों सहित अपनी जीविका चलाती है।

    जबकि चंद्रेश पिछले पांच वर्षों से बाहर में ही दूसरी शादी कर रहता है। वह कहां रहता है, किस हाल में रहता है, इसकी उसके स्वजनाें तथा गांव-घर के लोगों को कुछ भी जानकारी नहीं है।

    comedy show banner
    comedy show banner