गढ़वा में एक ही रात में पांच घरों में चोरी, लाखों की संपत्ति की लूटपाट के बाद गांव में दहशत का माहौल
गढ़वा के रमना थाना क्षेत्र में चोरों ने एक रात में पांच घरों को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात मोबाइल और नकदी चुरा लिए। मड़वानिया पंचायत के पाल टोला में हुई इस घटना से पूरे गांव में दहशत है। पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की है और जल्द कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों में पुलिस की निष्क्रियता के प्रति आक्रोश है।

संवाद सूत्र, रमना (गढ़वा)। रमना थाना क्षेत्र के मड़वानिया पंचायत स्थित पाल टोला में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने पांच अलग-अलग घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपये मूल्य के जेवरात, मोबाइल और नगदी की चोरी कर ली। एक ही रात पांच घरों में चोरी की वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार की देर रात चोरों ने लालजी पाल के घर का ताला तोड़कर उसमें रखे जेवर व अन्य सामान पर हाथ साफ किया। इसके बाद क्रमशः ललिता कुंवर, कुतुबुद्दीन अंसारी, रमेश बियार तथा सीता देवी के घरों में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
बताया गया कि चोरों ने ललिता कुंवर के घर से सोने-चांदी के गहनों समेत हजारों रुपये नकद चोरी कर लिया। इसी तरह अन्य परिवारों से भी कीमती जेवर, नकदी और मोबाइल चोरी हुई।
पीड़ितों का कहना है कि कुल मिलाकर चोरों ने एक लाख से अधिक की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया है। सबसे बड़ी बात यह रही कि चोर गांव के पांच घरों में वारदात कर फरार हो गए और किसी को भनक तक नहीं लगी।
घटना की जानकारी मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। पीड़ित परिवारों ने इस बाबत थाना प्रभारी रमना को लिखित आवेदन देकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि चोरों को जल्द नहीं पकड़ा गया तो गांव में असुरक्षा की भावना और बढ़ेगी।
पहले भी हो चुकी है बड़ी वारदात
गौरतलब है कि इसी साल मार्च 2025 में सब्जी बाजार के सामने स्थित एक जेवर एवं बर्तन दुकान में चोरी की बड़ी घटना हुई थी। चोरों ने उस समय करीब 45 लाख रुपये के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ किया था।
इसके ठीक एक माह बाद अप्रैल 2025 में हरी गणेश मोड़ के समीप एक अन्य जेवर एवं बर्तन दुकान में चोरी की वारदात घटी, जिसमें लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नगदी चोरी हो गए थे। इन दोनों मामलों का अब तक पर्दाफाश नहीं हो सका है।
लगातार हो रही चोरी और पुराने मामलों के खुलासे में पुलिस की नाकामी को लेकर लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस यदि सक्रियता दिखाती तो चोरों का मनोबल इतना नहीं बढ़ता। लोग अब सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।