Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: बगोदर में तेज रफ्तार बस ने ट्रक को मारी टक्कर, ड्राइवर और कंडक्टर घायल

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 10:36 AM (IST)

    गिरिडीह में बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर एक बस ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी जिससे चालक और उपचालक घायल हो गए। बस गया से मधुबन लौट रही थी। दूसरी घटना में गिरिडीह-टुंडी रोड पर एक अज्ञात वाहन ने कर्नाटक के मूर्तिकार मशाकउद्दीन खवाल को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गई।

    Hero Image
    बगोदर में तेज रफ्तार बस ने ट्रक को मारी टक्कर, ड्राइवर और कंडक्टर घायल

    जागरण संवाददाता, बगोदर (गिरिडीह): बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड गोपालडीह परसाटांड़ के समीप मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार बस ने अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना में बस का चालक और उपचालक गंभीर रूप घायल हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि बस गया से वापस मधुबन लौट रही थी। बस में यात्री नहीं थे। इसी दौरान 10 दिन पूर्व आग लगने की घटना में जले ट्रक से बस पीछे से टकराई। घटना से बस के परखच्चे उड़ गए।

    अज्ञात वाहन की टक्कर से कर्नाटक के मूर्तिकार की मौत

    दूसरी ओर, फेरी कर प्रतिमा बिक्री करने वाले कर्नाटक के बिदर जिला अंतर्गत मन्नाखेली थाना क्षेत्र के नागनखेला गांव निवासी लगभग 65 वर्षीय मूर्तिकार मशाकउद्दीन खवाल उर्फ मुस्ताक की मौत सोमवार रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से हो गई। घटना गिरिडीह-टुंडी रोड पर चतरो के पास हुई।

    मृतक मशाकउद्दीन के पुत्र आरिफ खवाल ने बताया कि वह लोग पीतल सिल्वर को पिघलाने के बाद सांचे में ढाल कर विभिन्न तरह की प्रतिमा व अन्य सामग्री बनाते हैं और फेरी कर बेचने का काम करते हैं। वे लोग करीब डेढ़ माह पूर्व गिरिडीह आए और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डांडीडीह में किराए के घर में रह कर कारोबार कर रहे हैं।

    बताया कि सोमवार को उसके पिता फेरी कर प्रतिमा बेचने बाइक से चतरो गांव तरफ गए थे। रात को लौटते समय मुफस्सिल थाना अंतर्गत चतरो गांव के पास अज्ञात वाहन उसे टक्कर मार फरार हो गया। इस घटना में मशाकउद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए।

    बताया कि वह लोग भी फेरी कर लौट रहा था तो रास्ते में पिता को घायल अवस्था में सड़क पर गिरा हुआ देखा। इसके बाद उसे उठा कर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे धनबाद रेफर कर दिया गया। धनबाद ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।