Dhanbad News: सड़क पर ही बहता है होटल से निकला पानी, कई लोग हुए दुर्घटना का शिकार
धनवार के गंगापुर में होटल से निकलने वाले पानी ने सड़क को खराब कर दिया है जिससे राहगीर परेशान हैं। सड़क पर बने गड्ढों के कारण दुर्घटनाएँ हो रही हैं और छात्र-छात्राओं को दुर्गंध से परेशानी हो रही है। स्थानीय लोगों ने अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है जिसके बाद एसडीएम ने जाँच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

संवाद सहयोगी, धनवार। रांची-दुमका मुख्य मार्ग पर स्थित गंगापुर के पास संचालित भवानी होटल से निकलने वाला पानी सड़क पर ही छोड़ दिया जा रहा है। इससे सड़क तो खराब हुई ही है राहगीरों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। होटल से निकलने वाला पानी के कारण कई स्थान पर सड़क उखड़ गई है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए है, जिस कारण आए दिन राहगीरों को सड़क दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है।
राहगीरों की मानें तो गाड़ी स्पीड में रहने के कारण लोग अचानक गड्ढों के समीप आ जाते हैं और असंतुलित होकर गिर पड़ते हैं। लोगों ने बताया कि आदर्श कॉलेज राजधनवार के बगल स्थित मुख्य मार्ग के बगल में संचालित भवानी होटल के संचालक गंदे पानी को मुख्यमार्ग में ही छोड़ दे रहा है। देवघर-दुमका रांची की मुख्य सड़क होने के कारण बसों का भी आना जाना लगा रहता है।
बता दें कि होटल संचालक की मनमानी के कारण सड़क की हालत खराब हो रही है, लेकिन किसी का ध्यान नहीं है। सड़क से हर दिन अधिकारियों का आना जाना लगा रहता है लेकिन आज तक किसी ने सड़क की खराब हालत पर ध्यान नही दिया।
होटल संचालक की मनमानी इतनी बढ़ी हुई है कि वह सरकार की संपत्ति को सीधा नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। आलम यह है कि कोई भी ऐसा दिन नहीं है जब कोई बाइक सवार वहां दुर्घटना का शिकार नहीं हुआ हो। उपायुक्त से हमारी मांग है कि होटल संचालक पर कठोर दण्डनात्मक कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसे लोग इस प्रकार का कोई कृत्य नहीं करें।- राजद नेता नाथेश्वर प्रसाद ठाकुर
इस सड़क पर होटल का पानी बहाने के कारण कई जगह गड्ढे बन गए हैं। बाइक सवार अच्छी सड़क रहने के कारण तेज रफ़्तार में आते हैं और यहां अचानक गड्ढा मिल जाने से दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। कई एम्बुलेंस चालक भी इस गड्ढे के कारण परेशानी झेलने को विवश हो चुके हैं।- धनवार धर्मेंद्र कुमार
पानी की दुर्गंध से परेशान है छात्र-छात्राएं
आदर्श कॉलेज राजधनवार के बगल में भवानी होटल का संचालन किया जा रहा है। इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों विद्यार्थियों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन गंदे पानी की दुर्गंध से विद्यार्थियों को इस मार्ग से आवागमन करना मुश्किल हो रहा है, बच्चों का आरोप है कि पानी के कारण आने जाने में परेशानी हो रही है, सड़क किनारे चलने या खड़ा रहने से पानी पूरा शरीर मे पड़ जाता है पूरा कपड़ा खराब हो जाता है। बच्चों ने कहा कि मामले पर अधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए ताकि हमारी समस्या का निदान हो सके।
कॉलेज आने जाने वाले लोगों को हुई परेशानी
आदर्श कालेज राजधनवार में आयोजित हो रहे नेशनल कॉन्फ्रेंस के दौरान महाविद्यालय पहुंचे विद्यार्थियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लगातार बहने वाले पानी के कारण बने गड्ढे के कारण वाहन चालक भी काफ़ी परेशान दिखे।
खोरीमहुआ एसडीएम अनिमेष रंजन ने कहा कि जानकारी नहीं थी। मामला संज्ञान में आया है। सड़क पर पानी छोड़ना गलत है। होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।