पुलिस ने ध्वस्त की अवैध महुआ शराब की भट्ठी
खोरीमहुआ होली के मद्देनजर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी ह

खोरीमहुआ : होली के मद्देनजर पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में धनवार थाना क्षेत्र के चट्टी पंचायत के झुमरी बस्ती के सुनसान इलाके में चल रहे अवैध महुआ शराब की भट्ठियों को धनवार पुलिस ने नष्ट कर दिया है। झुमरी गांव के समीप सुनसान खेत में भट्ठी पाया गया। पुलिस के आने की सूचना मिलते ही भट्ठी संचालक ललन यादव उर्फ लालू मौके से फरार हो गए।
अभियान का नेतृत्व कर रहे धनवार थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र में महुआ शराब के अवैध भट्ठी बहुत तेजी से फैल रहे हैं। इसी आधार पर कार्रवाई करते हुए भट्ठी को नष्ट कर दिया गया है। जिसमें भारी मात्रा में महुआ जावा को नष्ट किया गया है। आगे भी यह अभियान जारी रखने की बात थाना प्रभारी ने कही है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध शराब की भट्ठी नहीं चलने दी जाएगी। जल्द ही संचालकों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।