Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Giridih News: गिरिडीह में दर्दनाक सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार; पति-पत्नी और बच्चे की मौत

    Updated: Sat, 17 May 2025 10:36 AM (IST)

    गिरिडीह के बगोदर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी और उनके 15 महीने के बच्चे की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार अम्बाडीह के पास एक पेड़ से टकरा गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया जहां पत्नी और बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया। पति को हजारीबाग रेफर किया गया लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई।

    Hero Image
    पेड़ से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हुई कार

    संवाद सहयोगी बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर सरिया रोड अम्बाडीह के तेज रफ्तार कार अंनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दर्दनाक हादसे में कार में सवार पति-पत्नी के साथ ही 15 महीने के मासूम बच्चे की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेड़ से टकराई अनियंत्रित कार

    बगोदर सरिया रोड में अम्बाडीह के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार दंपति और उनका 15 माह का बच्चा गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद बगोदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों को इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर भेज दिया।

    बगोदर ट्रामा सेंटर में डॉक्टरों ने पत्नी और बच्चे को किया मृत घोषित

    बगोदर ट्रामा सेंटर में चिकित्सकों ने जांच के बाद श्वेता कुमारी (29 वर्ष) और उनके 15 माह के पुत्र अशवत अयंश को मृत घोषित कर दिया। वहीं, अशीष कुमार को प्राथामिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया।

    हजारीबाग ले जाने के दौरान युवक की मौत

    हजारीबाग ले जाने के दौरान रास्ते में ही अशीष कुमार ने भी दम तोड़ दिया। मृतको मे पति-पत्नी और उनका 15 महीने का बच्चा शामिल है।

    मृतक पति-पत्नी (फाइल फोटो)

    रांची से सरिया जाने के दौरान हुआ हादसा

    मिली जानकारी के अनुसार दंपत्ति बच्चे के साथ रांची से कार में सवार होकर अपने घर सरिया लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में तीनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

    फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले मे ंजांच में जुटी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसके बाद स्वजनों को सौंपा जाएगा।

    ये भी पढ़ें

    सारंडा में माओवादियों के साथ-साथ प्राकृतिक आपदा से भी जूझ रहे सुरक्षा बल के जवान

    केंदुआडीह थाना के समीप चबूतरे पर मिला खून से लथपथ सुरक्षा गार्ड का शव, पुलिस बोली- पत्थर से कूचा गया