Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Surya Hansda के एनकाउंटर पर BJP का विरोध तेज, तीन पूर्व मुख्यमंत्रियो के बाद अब इस नेता ने उठाया सवाल

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 04:21 PM (IST)

    गोड्डा में सूर्या हांसदा मुठभेड़ मामले में राजनीतिक दलों ने चुप्पी तोड़ी। भाजपा नेताओं ने पहले विरोध जताया लेकिन अब एनकाउंटर के खिलाफ हैं। पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी मुंडा और सोरेन ने इसे फर्जी बताया है सीबीआई जांच की मांग की जा रही है। सूर्या की पत्नी ने पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है जिससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश है।

    Hero Image
    सूर्या हांसदा इंकाउंटर मामले में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने भी उठाया सवाल

    संवाददाता, गोड्डा। सूर्या हांसदा इंकाउंटर मामले में राजनीतिक दलो के नेताओंं ने चुप्पी तोडना शुरू कर दिया है । हालांकि पहले दिन भाजपा नेताओं ने सूर्या हांसदा को भाजपा से जोड़े जाने के मामले में एतराज जताया था, लेकिन अब सूर्या के एनकाउंटर के खिलाफ नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे पहले इस मामले में गोड्डा के पूर्व विधायक अमित मंडल की बयानबाजी के बाद भाजपा प्रदेश के शीर्ष नेताओं ने चुप्पी तोड दी है। लगातार इस मामले में केंद्रीय व प्रदेश के शीर्ष नेताओं का बयान आ रहे हैं ।

    राज्य के तीनो पूर्व मुख्यमंत्री बाबुलाल मरांडी, अर्जुन मुंडा व चंपई सोरेन ने इस पूरे मामले को फर्जी बताया है। साथ ही पुलिस प्रशासन व माफिया तत्वों के सरगना से संबंध को जोडते हुये फर्जी इंकाउंटर बताया है।

    पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने तो 17 अगस्त को गो्डडा आने की जानकारी भी अपने एक्स हैंडल पर साझा कर दी है। इसके बाद अब भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने भी पूरे मामले पर चिंता जाहिर करते हुये सीबीआई जांच की मांग की है।

    जिसके बाद पूरा पुलिस प्रशासन सोशल मीडिया पर तो सक्रिय है साथ ही राजनीतिक बयानबाजी के बाद सकते में आ गया है। इंकाउंटर में लगे पुलिस पदाधिकारी व कर्मी भी पूरे मामले में सहमे से दिख रहे हैं। पुरा पुलिसिया तंत्र इस कारवाई को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने में लगा है, ताकि इस मामले में अपनी सफाई प्रस्तुत की जा सके।

    पत्नी ने पहले ही जताई थी आशंका

    मालूम हो कि सूर्या हांसदा की पत्नी सुशीला मुर्मू व मां नीलमणि मुर्मू इंकाउंटर को लेकर पहले से ही सवाल खडे रही थीं तथा न्याय की गुहार लगा रही थीं।

    सूर्या का पूरा परिवार, गांव व समाज पुलिसिया कारवाई से न केवल शोक में हैं, बल्कि भीतर ही भीतर सुलग रहा हैं। सूर्या की पत्नी ने यह भी बताया है कि बीमारी की हालत में होते हुये भी पुलिस ने न केवल एनकाउंटर किया, बल्कि शारीरिक प्रताड़ना भी दी है। इसको कई सोशल मीडिया में सार्वजनिक भी किया गया है।

    यह भी पढ़ें- सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर आया जयराम महतो का रिएक्शन, कहा- जिनके पूर्वजों ने झारखंड के गोलियां खाईं वही...

    यह भी पढ़ें- Surya Hansda: 2009 में अपराध से राजनीति में एंट्री, बीजेपी सहित इन पार्टियों का रह चुका है दुलारा