Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gumla News: टांगी से काटकर व्यक्ति की निर्मम हत्या, शव के पास चावल और 10 रुपये मिलने से सनसनी

    गुमला के पालकोट थाना क्षेत्र के बाजार गांव में जितु राम नामक 55 वर्षीय व्यक्ति की टांगी से हत्या कर दी गई। शव के पास चावल और 10 रुपये मिलने से मामला उलझ गया है। परिजनों का कहना है कि जितु राम को धोखे से बुलाकर हत्या की गई। पुलिस अंधविश्वास और जमीन विवाद के पहलू से जांच कर रही है। ग्रामीणों में तंत्र-मंत्र को लेकर भी चर्चा है।

    By Jagran News Edited By: Ashish Mishra Updated: Sat, 16 Aug 2025 01:14 PM (IST)
    Hero Image
    गुमला में टांगी से काटकर व्यक्ति की निर्मम हत्या। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुमला। पालकोट थाना क्षेत्र के डहुपानी पंचायत के बाजार गांव में शुक्रवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। गांव के 55 वर्षीय जितु राम की टांगी से निर्मम हत्या कर दी गई। शव के पास चावल और 10 रुपये रखे मिले, जिससे घटना रहस्यमय हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिजनों के अनुसार शुक्रवार शाम लगभग 6 बजे दो लोग घर आए और जितु राम को बुलाकर खेत की ओर ले गए। इसके बाद जितु राम घर नहीं लौटे। शनिवार सुबह परिजन खोजते हुए खेत पहुंचे तो देखा कि जितु राम का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ था।

    घटना स्थल के पास एक पत्तल में चावल और 10 रुपये रखा हुआ था। इस वजह से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं फैल गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह हत्या सिर्फ विवाद का नतीजा नहीं, बल्कि किसी अंधविश्वास या तंत्र-मंत्र से भी जुड़ी हो सकती है।

    मृतक के पुत्र सूरजपाल राम ने पुलिस को बताया कि पिता को धोखे से बुलाया गया और योजनाबद्ध तरीके से हत्या कर दी गई। परिवार ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

    इधर पालकोट थाना प्रभारी तरुण कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। कहा कि हत्या जमीन विवाद या अंधविश्वास (झाड़-फूंक के काम) से जुड़ी हो सकती है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- गर्भवती महिला की मौत के बाद सदर अस्पताल में तोड़फोड़, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप