Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jharkhand News: पुल की रेलिंग से टकराई बाइक, Accident में तीन युवकों की मौत

    पालकोेट थाना क्षेत्र के नाथपुर वनटोली गांव के समीप सोमवार की रात लगभग आठ बजे सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई। तीनो एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर पालकोट के साप्ताहिक हाट से खरीदारी कर लौट रहे थे। इसी दौरान नाथपुर वनटोली गांव के समीप मोटरसाइकिल पुल के रेलिंग से जा टकराई। घटना स्थल पर ही रंजीत सिंह और जिरिया उरांव की मौत हो गई।

    By Santosh Kumar Edited By: Kanchan Singh Updated: Tue, 12 Aug 2025 12:28 AM (IST)
    Hero Image
    सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई।

    संवाद सू्त्र, जागरण, पालकोट (गुमला) । Gumla News पालकोेट थाना क्षेत्र के नाथपुर वनटोली गांव के समीप सोमवार की रात लगभग आठ बजे सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गई।

    Jharkhand Accident मृतकों में लौवाकेरा निवासी 25 वर्षीय रंजीत सिंह, नाथपुर निवासी 23 वर्षीय जिरिया उरांव और 25 वर्षीय बंटी सिंह शामिल हैं।

    तीनो एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर पालकोट के साप्ताहिक हाट से खरीदारी कर लौट रहे थे। इसी दौरान नाथपुर वनटोली गांव के समीप मोटरसाइकिल पुल के रेलिंग से जा टकराई।

    घटना स्थल पर ही रंजीत सिंह और जिरिया उरांव की मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी।इसके बाद घटना स्थल पहुंचकर पुलिस ने गंभीर रुप से घायल बंटी सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। गंभीर रुप से घायल बंटी सिंह की मौत इलाज के क्रम में हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में सड़क दुर्घटना में सर्वाधिक मौतें हो रही हैं। इसमें युवा वर्ग की संख्या अधिक होती है। दुर्घटना का कारण वाहन का अधिक स्पीड बताया जा रहा है। तीनों को सिर में ही चोट लगी है। यदि हेलमेट पहने होते तो शायद उनकी जान बच सकती थी।

    कार के धक्के घायल की इलाज के क्रम में मौत

    गुमला : सड़क हादसे में घायल डीएसपी रोड निवासी प्रदीप कंसारी (35) की इलाज के दौरान सोमवार की शाम मौत हो गई।

    प्रदीप कंसारी शुक्रवार की सुबह घर से काम करने के लिए जशपुर रोड स्थित एक होटल गया था। जहां सड़क पार करने के दौरान रायडीह की ओर से आ रहे एक कार ने उसे टक्कर मार दी।

    इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायल अवस्था में होटल संचालक के द्वारा गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान प्रदीप की मौत हो गई। मृतक के भाई ने गुमला थाना में आवेदन सौंप कर उक्त कार चालक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

    सड़क दुर्घटनाओं में दो जख्मी

    कामडारा प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में कुल दो लोग जख्मी हुई। इनमें बकसपुर निवासी अजय महली और लतरा जर्राटोली निवासी मतियस केरकेट्टा शामिल है। दोनों का इलाज सीएचसी कामडारा में चल रहा है।