गुमला में भटककर पहुंचा जंगली हाथी, दो दुकानों में की तोड़फोड़
गुमला के घाघरा प्रखंड के आदर गांव में एक विशाल हाथी घुस गया, जिसने दो दुकानों को नुकसान पहुंचाया और धान के बीज खा गया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर हाथी को भगाया, जो अब गांव के हाई स्कूल के पास डेरा जमाए हुए है। वन विभाग को सूचित किया गया है और लोगों को हाथी से दूर रहने की चेतावनी दी गई है।
-1761553198276.webp)
बगीचे में डेरा जमाए हाथी। (फोटो जागरण)
संवाद सूत्र, घाघरा (गुमला)। घाघरा प्रखंड के आदर गांव में एक विशालकाय हाथी पहुंचा। जहां हाथी ने श्री माली बीज भंडार और रिया शू हाउस के दुकान के शटर तोड़ दिया।
वहीं, बीज भंडार में रखें धान बीज को खाया। हाथी के चिल्लाने की आवाज को सुन ग्रामीण घर से बाहर निकले। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से हाथी को हल्ला गुल्ला कर भगाया गया।
वहीं, हाथी आदर गांव स्थित हाई स्कूल के टोंगरी के समीप अपना डेरा जमाए हुए हैं। घटना की सूचना वन विभाग के कर्मियों को दी गई है।
वन विभाग के कर्मी भी घटनास्थल पहुंच गए हैं। हाथी को भगाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को हाथी से दूर रहने और उसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करने की बात कही जा रही है।
हाथी की सूचना मिलने के बाद कई गांव के ग्रामीण हाथी को देखने के लिए भारी संख्या में भीड़ जुटाए हुए हैं। इसके साथ ही लोगों में डर और भय व्याप्त भी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।