Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aadhar Card ALERT : सावधान! आधार कार्ड के साथ किया यह काम तो जाना पड़ सकता है जेल

    By Jitendra SinghEdited By:
    Updated: Wed, 16 Feb 2022 08:44 AM (IST)

    Aadhar Card Latest Update News आधार कार्ड आपके जीवन का आधार होता है। जीवन के हर मोड़ पर इसकी जरूरत होती है। अगर आपने आधार कार्ड के साथ छेड़छाड़ किया या फिर धोखाधड़ी करने की कोशिश की तो फिर सलाखों के पीछे जाना पड़ सकता है...

    Hero Image
    Aadhar Card ALERT : सावधान! आधार कार्ड के साथ किया यह काम तो जाना पड़ सकता है जेल

    जमशेदपुर : आधार कार्ड भारत में किसी भी नागरिक की पहचान करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण साक्ष्य है। भारतीय पहचान प्राधिकरण देश में हर पुरूष , महिला व बच्चे के लिए जरुरी है। यह 12 अंकों की वेरिफाइबल आइडेंटिफिकेशन नंबर है। यह आइडी वेरिफिकेशन से लेकर अलग-अलग पोर्टलों पर निबंधन और यहां तक की अलग-अलग सरकारी अनुदान को एक्सेस करने के लिए काम आता है। हालांक इतनी सारी सर्विसेज के साथ ऐसे मामले सामने आए है जब लोग आधार कार्ड में छेड़छाड़ कर उसका दुरुपयोग करते पाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धोखाधड़ी किया तो हो खानी होगी जेल की हवा

    आधार नियम का उल्लंघन करना उससे निपटने और कार्ड को पूरी तरह से सिक्योर बनाने के लिए आधार यूआइडीएआइ ने हाल ही में इस तरह के लोगों पर काफी जुर्माना लगाने की घोषणा की है। यूनिक आइडी के लिए आधार कार्ड डाटा, फिंगरप्रिंटव आइंरिस स्कैन के साथ बायोमेट्रिक डिवाइसेज द्वारा कैप्चर किया जाता है। किसी भी तरह की धोखाधड़ी अब बड़े पैमाने पर हैकर्स को जुर्मान के तहत ला सकती है।

    सरकार ने दो नंबर को यूआइडीआई नियम 2021 पेश किया है जिसके तहत यूआइडीआई किसी भी अनआथराइज्ड एक्सेस या अधिनियम या यूआइडीएआई के निर्देशों के उल्लंघन के खिलाफ जुर्माना लगा सकता है। यूआइडीएआई द्वारा नियुक्त एडजस्टिकेटिंग आफिसर ऐसे मामलों कोनिपटने का काम करेंगे। ऐसी संस्थाओं पर एक करोड़ तक का जुर्माना लग सकता है।

    2019 में पारित हुआ यूआइडीएआई अधिनियम

    हालांकि यूआइडीएआई के लिए आधार इकोसिस्टम में गलत संस्थाओं के खिलाफ एनफोर्समेंट एक्शन के लिए नया चैपटर जोड़ा गया है। प्रावधानों मे कहा गया हक इस अधिनियम नियमों, विनियमों व निर्देशों के प्रावधानो का

    पालन करने मे अगर चूक होती है तो हर उल्लंघन के लिए एक करोड़ का जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं यूआइडीएआइ फेक मेडमोग्राफिक या बायोमेट्रिक जानकारी का गलत इस्तेमाल करने या फिर उसकी फेक काफी बनाने के लिए दस हजार रूपए जुर्माना और तीन साल की कैद की सजा देगा।