गड्ढे में उतरकर असंतुलित हुई बाइक, ट्रक की चपेट में आने से पिता की मौत, पुत्री जख्मी,गुस्साए लोगों ने किया बिरसा चौक जाम
शहर के बिरसा चौक पर भीड़ भाड़ के बीच सड़क के गड्ढे में उतरने से असंतुलित होकर एक बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रखंड के खजुरिया गांव निवासी सालखन मुर्मू (45 वर्ष) अपनी पुत्री को स्कूल से घर ले जाने आए थे। इसी क्रम में ट्रक की चपेट में आ गए।

संवादसूत्र, चाकुलिया(पूर्वी सिंहभूम)। शहर के बिरसा चौक पर भीड़ भाड़ के बीच सड़क के गड्ढे में उतरने से असंतुलित होकर एक बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया।
इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रखंड के खजुरिया गांव निवासी सालखन मुर्मू (45 वर्ष) अपनी पुत्री को स्कूल से घर ले जाने आए थे। इसी क्रम में ट्रक की चपेट में आ गए।
पिता दाहिने तरफ गिरे और पुत्री बाईं तरफ
घटना के दौरान उनकी पुत्री उपल मुर्मू भी बाइक पर पीछे बैठी हुई थी। सड़क के गड्ढे में जैसे ही बाइक असंतुलित हुई तो पिता दाहिने तरफ और पुत्री बाईं तरफ गिर पड़े। पुत्री को चोट आई है।
उसी समय एक 12 चक्का ट्रक मौके से गुजर रहा था जिससे सालखन मुर्मू का सिर टकरा गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटनास्थल पर जुटे झामुमो कार्यकर्ता अब्दुल रशीद समेत अन्य लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाकर सालखन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
लेकिन वहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना के समय तेज बारिश होने की वजह से भीड़ छंट गई थी। मगर बारिश रुकने के बाद मृतक के स्वजनों एवं झामुमो नेताओं ने बिरसा चौक को चारों तरफ से बांस से घेर कर जाम कर दिया।
इससे चाकुलिया के सभी मार्गों पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया। जाम करने वाले लोग वाहन मालिक को बुलाकर तत्काल मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।