जमशेदपुर में ईद-उल-मिलाद पर असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर, उपायुक्त ने दिए सख्त आदेश
जमशेदपुर में ईद-उल-मिलाद के जुलूस को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में सुरक्षा व्यवस्था नागरिक सुविधाओं और जुलूस के मार्ग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी और पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। इंटरनेट मीडिया पर भी सतर्कता रखने के निर्देश दिए गए हैं।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। ईद-उल-मिलाद के अवसर पर जमशेदपुर में जुलूस के शांतिपूर्ण आयोजन और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में समाहरणालय में एक अहम बैठक हुई।
बैठक में पुलिस, प्रशासन और नगर निकाय के अधिकारियों ने हिस्सा लिया। जुलूस के लिए पेयजल, बिजली, साफ-सफाई जैसी नागरिक सुविधाओं के साथ-साथ संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी, ड्रोन और पुलिस बल की तैनाती पर जोर दिया गया।
शांतिपूर्ण जुलूस के लिए व्यापक इंतजाम
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जुलूस के निर्धारित मार्ग का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जुलूस में किसी भी तरह का विचलन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
संवेदनशील स्थानों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात रहेंगे। साथ ही, सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। उपायुक्त ने असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने और धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचने देने की हिदायत दी।
इंटरनेट मीडिया पर सतर्कता
उपायुक्त ने इंटरनेट मीडिया पर निगरानी बढ़ाने का निर्देश दिया ताकि अफवाहों या भड़काऊ सामग्री को रोका जा सके। उन्होंने कहा, जमशेदपुर में सभी त्योहार सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाए जाते हैं। हमारा लक्ष्य है कि यह जुलूस भी शांतिपूर्ण हो और जिला पूरे राज्य के लिए मिसाल बने
पुलिस ने कसी कमर
रूरल एसपी ऋषभ गर्ग और सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने जुलूस मार्ग की निगरानी के लिए व्यापक योजना तैयार की है। पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती के साथ-साथ अतिरिक्त बल की व्यवस्था भी की जाएगी।
डीजे संचालकों को सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों का पालन करने का निर्देश दिया गया। सभी थाना प्रभारियों को जुलूस मार्ग पर सतत निगरानी और संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई के लिए तैयार रहने को कहा गया।
नागरिक सुविधाओं पर विशेष ध्यान
बैठक में उपायुक्त ने नगर निकायों को पेयजल, बिजली और साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाओं को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की असुविधा को तुरंत दूर किया जाए।
अंचल अधिकारियों और थाना प्रभारियों को आयोजन समितियों के साथ समन्वय बनाकर जिला प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन कराने को कहा गया।
सौहार्द्र का संदेश
उपायुक्त ने नागरिकों, प्रबुद्धजनों और सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण माहौल बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने कहा, हमारा जिला अपनी एकता और सौहार्द्र के लिए जाना जाता है। इस बार भी हम मिलकर इसे और मजबूत करेंगे।
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में रूरल एसपी ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर भगीरथ प्रसाद, उप नगर आयुक्त जेएनएसी कृष्ण कुमार, एसडीओ धालभूम चंद्रजीत सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, सभी डीएसपी, शहरी क्षेत्र के बीडीओ, सीओ और थाना प्रभारी शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।