Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमशेदपुर में अपराधी बेलगाम, जनता त्राहिमाम; 72 घंटे में बच्चे समेत चार की हत्या, चार लूट और फायरिंग की दो वारदात

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Sat, 11 Sep 2021 04:04 PM (IST)

    Jamshedpur Crime News. जमशेदपुर में हत्या लूट समेत अन्य आपराधिक वारदात में इजाफे से लोगबाग त्राहिमाम कर रहे हैं। 72 घंटे में बच्चे समेत चार की हत्या कर दी गयी वही लूट की चार और फायरिंग की दो वारदात कर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती दे डाली है।

    Hero Image
    जमशेदपुर में अपराध की घटनाएं एकबारगी बढ गयी है।

    जमशेदपुर, जागरण संवाददाता। लौहनगरी जमशेदपुर के लोग गिरती विधि व्यवस्था को लेकर परेशान हैं। अपराधी बेलगाम हैं और जनता त्राहिमाम कर रही है। होना भी लाजिमी है। 72 घंटे के भीतर शहर और आसपास के क्षेत्र में बच्चे समेत चार की हत्या, चार लूट और फायरिंग की दो वारदात की घटना हुई। चोरी की तो गिनती ही नहीं है। अपराध रोकने को पुलिस की सक्रियता नहीं देखी गई। पुलिस से बेखौफ अपराधी वारदात को अंजाम दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 सितंबर को मानगो के आजादनगर में निर्माणाधीन शॉपिंग मॉल पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने फायरिंग की। मजदूरों से काम बंद करने को धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस जांच ही करती रह गई। देर रात सीतारामडेरा थाना क्षेत्र एचडीएफसी बैंक के पास अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा व्यवसायी विश्वनाथ अग्रवाल से उनकी स्कूटी लूट ली। विरोध पर गोली मार देने की धमकी दी। स्कूटी में 4 लाख 80 हजार रुपये नकद थे। इस घटना के 15 मिनट के बाद गोलमुरी रिफ्यूजी कालोनी रोड नंबर तीन में व्यवसायी मनमोहन अग्रवाल की घर पर खुद को पुलिसवाला बताकर तीन बदमाश घुस गए। कहा आपकी स्कूटी से दुर्घटना हुई। आपको गोलमुरी थाना में बुलाया जा रहा है। जवाब में व्यवसायी ने कहा कि उनकी गाड़ी से किसी की दुर्घटना नहीं हुई। ऐसे कैसे साथ चले जाएं। कुछ शंका हुई। व्यवसायी ने गोलमुरी थाना के परिचित पुलिसकर्मी को मोबाइल से संपर्क करने का प्रयास किया। यह देख तीन अपराधियों में एक ने पिस्तौल निकाल ली। गोली लोड करने लगा। व्यवसायी की सीने पर पिस्तौल तान दी। इस बीच उनकी पत्नी भी आ गई। शोर मचाने पर अपराधियों ने दंपति से दो मोबाइल लूट ली। फंसता देख गोलियां चलाते हुए भाग निकले। अपराधियों की मंशा बंधक बनाकर लूटपाट करने की थी जो व्यवसायी के शोर मचाने के कारण पूरी नहीं हो सकी।  इससे पहले बागबेड़ा में नौ सितंबर को विहिप नेता बबलू सिंह पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। वह टीएमएच में दाखिल है।

    कहां-कहां हुई हत्या की वारदात

    मानगो से सटे गालूडीह थाना क्षेत्र की जंगल से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया। हत्या कर साक्ष्य छुपाने को शव को जंगल में फेंका दिया गया था। आठ सितंबर को बिष्टुपुर थाना की कांतिलाल अस्पताल के पास एक कालोनी से युवक का शव बरामद किया था जिसकी पत्थर से कूचकर हत्या की गई थी। शव की पहचान नहीं हो पाई। मानगो के कुमरूम बस्ती से 11 वर्षीय सुजीत गोराई का शव 11 सितंबर की सुबह बरामद की गई जो तीन दिन से लापता था। पुलिस उसकी तलाश नहीं कर पाई। बच्चे की हत्या किए जाने की बात सामने आई है।

    पोटका और टेल्को में हुई लूूट

    गोलमुरी में लूट की वारदात के बाद जांच करती पुलिस।

    पोटका थाना क्षेत्र के नेतासाई ग्राम के पास अज्ञात अपराधियों ने बागबेड़ा निवासी संजीत कुमर साहू को घेर लिया। पिस्तौल का भय दिखा उससे मोबाइल और दो हजार रुपये की लूट कर ली। मामले में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ पोटका थाना में संजीत कुमार साहू ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस को उसने बताया कि पुराना कार्टून और बोरा की खरीद-बिक्री करता है। गुरुवार को सामानों को लोड कर टेम्पो से पोटका के नेतासाई ग्राम के पुल होते बागबेड़ा वापस लौट रहा था। पुल के पास अज्ञात अपराधियों ने घेर लिया। रुपये और मोबाइल लूट लिए। दूसरी ओर टेल्को थाना क्षेत्र जीवन ज्याेति नर्सिंग स्कूल के पास छोटा गोविंदपुर सुंदरहातु निवासी भूषण प्रसाद की पुत्री नीलू कुमारी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने बैग की छिनतई कर ली। बैग में मोबाइल, कागजात, रुपये और अन्य सामान थे। नीलू कुमारी की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ टेल्को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना नौ सितंबर की है।