Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मों, वेब सीरीज और नामी ब्रांड्स में छा चुकी हैं जमशेदपुर की बेटी हरप्रीत जटैल, बॉलीवुड में मचा रही धमाल

    By Ch Rao Edited By: Piyush Pandey
    Updated: Mon, 01 Sep 2025 08:50 PM (IST)

    जमशेदपुर शहर की हरप्रीत जटैल ने अपनी प्रतिभा से मनोरंजन जगत में पहचान बनाई है। सेंट मेरीज स्कूल की छात्रा रहीं हरप्रीत ने फिल्म दीवार के उस पार में अभिनय किया और कई अभिनेत्रियों के लिए डबिंग भी की है। उन्होंने सनक आर या पार जैसी वेब सीरीज और कई विज्ञापनों में भी काम किया है।

    Hero Image
    फिल्मों, वेब सीरीज और नामी ब्रांड्स में छा गई हरप्रीत जटैल। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। शहर ने हमेशा से प्रतिभाओं को जन्म दिया है, जिनका टैलेंट बॉलीवुड और ग्लैमर की दुनिया में अपनी छाप छोड़ता है।

    छोटे शहर से निकलकर बड़े पर्दे और ग्लैमर इंडस्ट्री तक का सफर आसान नहीं होता, लेकिन शहर की बेटियों ने साबित किया कि मेहनत और हुनर की कोई सीमा नहीं होती।

    प्रियंका चोपड़ा जैसी ग्लोबल आइकन, लारा दत्ता जैसी मिस यूनिवर्स, नेशनल अवार्ड विनर स्वेता बसु प्रसाद, रसिका दुग्गल, चर्चित टीवी अभिनेत्री प्रत्यूषा बनर्जी, इशिता और तनुश्री दत्ता जैसी फिल्मी सितारों और टीवी स्टार श्रुति कंवर, ये सभी जमशेदपुर के टैलेंट का प्रतीक हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी प्रेरक परंपरा में अब हरप्रीत जटैल का नाम जुड़ चुका है। छोटे शहर से निकलकर मायानगरी मुंबई तक का उनका सफर न केवल प्रेरणादायक रहा है, बल्कि अभिनय, ग्लैमर और बहुमुखी प्रतिभा के मामले में उन्होंने अपने लिए एक विशेष जगह भी बनाई है। उनका पूरा परिवार बिष्टुपुर में रहता है।

    वह बिष्टुपुर स्थित सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल की पूर्व छात्रा रह चुकी है। उनके पिता इंद्रजीत सिंह क्रिकेट व फुटबॉल के कोच रह चुके हैं। उनकी मां सुवेंद्र कौर सेंट मेरीज की शिक्षिका है।

    हरप्रीत का अभिनय सफर केवल टेलीविजन या विज्ञापनों तक सीमित नहीं है। उन्होंने हिंदी फिल्म 'दीवार के उस पार' (2025) में दमदार अभिनय किया। यह फिल्म चेन्नई अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, जयपुर अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और जागरण फिल्म महोत्सव जैसे कई प्रतिष्ठित मंचों पर प्रदर्शित हुई और भरपूर सराहना पाई।

    दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने हरप्रीत के अभिनय को विशेष तौर पर नोटिस किया और उनके प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। हरप्रीत की बहुमुखी प्रतिभा उनकी आवाज़ में भी झलकती है। वह एक सफल वॉइस आर्टिस्ट हैं और मौनी रॉय, एमी जैक्सन, अनुपमा परमेश्वरन और अनुष्का शेट्टी जैसी अभिनेत्रियों की आधिकारिक हिंदी डबिंग कर चुकी हैं।

    ओटीटी व प्रतिष्ठित ब्रांडों के विज्ञापन में भी छोड़ चुकी अपनी छाप

    ओटीटी की दुनिया में भी हरप्रीत अपनी छाप छोड़ चुकी हैं। विक्रम भट्ट की वेब श्रृंखला 'सनक' (एमएक्स प्लेयर, 2022) से लेकर डिज्नी हॉटस्टार की 'आर या पार' (2023) और जियो सिनेमा की 'रणनीति' (2024) तक, उन्होंने अलग-अलग किरदार निभाकर यह साबित किया कि वे किसी भी भूमिका को गहराई से निभा सकती हैं।

    सौंदर्य और ब्रांड जगत में भी उनकी यात्रा काबिले-गौर रही है। लैक्मे, फेररो रोशर, लाइफबॉय, नाइल, होंडा, काजारिया टाइल्स और फोनपे जैसे बड़े और प्रतिष्ठित ब्रांडों के विज्ञापनों का चेहरा बनना उनके करियर की अहम उपलब्धियों में गिना जाता है।

    इसके साथ ही उनके संगीत वीडियो 'हैलो, नवरात्रि गाना 2024' और 'खिलाड़ी' ने युवाओं के बीच उनकी लोकप्रियता और बढ़ा दी।