Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: ज्यादा बारिश से 475 घरों को भारी नुकसान, मुआवजे की आस में जीवन काट रहे पीड़ित परिवार

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 02:01 PM (IST)

    जमशेदपुर के पोटका क्षेत्र में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात हैं जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। 34 पंचायतों में 449 घरों को आंशिक और 26 घरों को पूर्ण नुकसान हुआ है जिससे कई परिवार बेघर हो गए हैं। इस आपदा में 13 जानवरों और एक बच्चे की मौत हो गई है। अंचल कार्यालय ने जिला प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी है और मुआवजे का इंतजार है।

    Hero Image
    अधिक बारिश से पोटका के 475 घरों को हुआ नुकसान। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र, जागरण, पोटका। तेज बारिश के कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। इससे लोगों का जनजीवन भी व्यस्त हो गया है।  पोटका क्षेत्र में औसतन बारिश से ज्यादा बारिश होने के कारण पोटका के 34 पंचायत में भारी तबाही हुई इस दौरान 449 लोगों के घरों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही, दूसरी ओर 26 ऐसे घर थे जो जमीन दोज हो गए। जिसके कारण 26 परिवार बेघर हो चुके हैं वहीं, इस अतिवृष्टि के कारण 13 जानवरों समेत एक बच्चे की मौत भी हो चुकी है। इस मामले को लेकर अंचल कार्यालय द्वारा एक रिपोर्ट जिला को भेजा गया है।

    मगर अब तक पीड़ित परिवारों को मुआवजा नहीं मिल पाया है। वहीं, इस संबंध में अंचल पदाधिकारी निकिता बाला ने कहा कि अतिवृष्टि के कारण इस वर्ष भारी तबाही हुई है। जिसमें सैकड़ो घरों को आंशिक एवं दो दर्जन से ज्यादा घरों को काफी नुकसान हुआ है।

    इस मामले को लेकर युद्ध स्तर पर रिपोर्ट बनाकर जिला को भेजा गया है। मेरा प्रयास है कि जल्द से जल्द परिवारों को मुआवजा मिले इसको लेकर प्रयास किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें- Jamshedpur News: लगातार बारिश से कई घरों के पानी में डूबने का खतरा, कई परिवार हुए बेघर

    comedy show banner