'आप बगल के विधायक, आपकी जिम्मेदारी अहम', घाटशिला उपचुनाव को लेकर हेमंत सोरेन ने फूंका बिगुल
घाटशिला उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों की तैयारी जोरों पर है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती से मिलकर उन्हें पार्टी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी। दिवंगत विधायक रामदास सोरेन के पुत्र ने विधायक के सहयोग की बात कही। विधायक समीर मोहंती ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव में पार्टी की निश्चित रूप से ऐतिहासिक मतों से जीत होगी।

संवाद सूत्र, चाकुलिया। घाटशिला में जल्द ही होने वाले उपचुनाव को लेकर प्रमुख राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है।
सिटिंग सीट होने के कारण झारखंड मुक्ति मोर्चा इसमें सबसे आगे नजर आ रहा है। शनिवार को कोलकाता से रांची जाने के क्रम में बहरागोड़ा स्थित वन विश्रामागर में ठहरे प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घाटशिला उपचुनाव को लेकर बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती से चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने समीर महंती से कहा कि आप बगल के विधायक हैं। घाटशिला उपचुनाव को लेकर आपकी जिम्मेदारी महत्वपूर्ण है। पार्टी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने को लेकर कमर कसकर जुट जाइए।
मौके पर मौजूद दिवंगत विधायक रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन ने सीएम से कहा कि बहरागोड़ा विधायक का निरंतर सहयोग घाटशिला में पार्टी को मिल रहा है।
सीएम के हौसला अफजाई के बाद उत्साहित विधायक समीर मोहंती ने कहा कि घाटशिला उपचुनाव में पार्टी की निश्चित रूप से ऐतिहासिक मतों से जीत होगी। इसे लेकर हर एक कार्यकर्ता उत्साहित है।
मुख्यमंत्री पहुंचे कोलकाता, मंत्री-डीजीपी मिलने पहुंचे
वहीं, दूसरी ओर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को कोलकाता पहुंचे जहां पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री एवं कोलकाता के महापौर (मेयर) फिरहाद हकीम ने उनसे शिष्टाचार मुलाकात की।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से इसी दौरान पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार ने भी शिष्टाचार मुलाकात की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।