Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Year celebration : नए साल के स्‍वागत के लिए तैयार हैं होटल, रेस्‍टोरेंट ने भी कर रखी है खास तैयारी; जानिए

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Thu, 31 Dec 2020 07:25 PM (IST)

    New Year Celebration. कोरोना से बचाव के लिए एहतियात के बीच जमशेदपुर के होटलों और रेस्‍टोरेंट ने नववर्ष के इस्‍तकबाल की खास तैयारी की है। आप घर से बाहर होटल या रेस्‍टोरेंट में नववर्ष का जश्‍न मनाने की तैयारी कर रहे हैंं तो आपके लिए काम की खबर।

    Hero Image
    नववर्ष के स्‍वागत के लिए तैयार जमशेदपुर के बिष्‍टुपुर का साउथ पार्क होटल। जागरण

    जमशेदपुर, जासं। कोविड 19 ने भले ही सामूहिक आयोजन, डांस और लाइव परफॉर्मेंस कार्यक्रमों रोक लगा दी है और इसके कारण कहीं कोई आयोजन नववर्ष के लिए नहीं हो रहे हैं। इसके बावजूद लौहनगरी के होटलों और रेस्टोंरेट में कई तरह के लजीज व्यंजन तैयार किए जा रहे हैं ताकि शहरवासी नववर्ष के आगाज का शानदार तरीके से मजा ले सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए होटलों में पिछले एक माह से ही तैयारी चल रही है। अब वो घड़ी आ चुकी है चंद घंटे बाद ही 2020 को अलविदा कहकर नववर्ष में कदम रखेंगे। इसके लिए होटल रमाडा, अल्कोर, डग आउट, वेब इंटरनेशनल, सिटी इन, होटल साउथ पार्क गोल्डन लीफ रिसोर्ट, होटल जीवा को आकर्षक रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया है। वहीं, खाने-पीने के लिए खास इंतेजाम किए गए हैं। आप भी जाने किस होटल में किस तरह की हो रही है तैयारी

    अल्कोर में मिलेगा डेविल एग और कॉटेज चीज लीफ का मजा

    बिष्टुपुर स्थित होटल अल्कोर में नववर्ष के स्वागत के लिए कई व्यंजनों को विशेष रूप से तैयार किया गया है। होटल के उप महाप्रबंधक राजकुमार मूर्ति ने बताया कि उनके यहां लॉन व रेस्टोरेंट में बैठने के लिए 75 लोगों की व्यवस्था होगी इनमें डेविल एग, कॉटेज चीज लीफ, रोस्टेट चिकन विद रेड वाइन जूस, कासा मंगशो, स्लाइस्ड फिश विथ रेड वाइन इन ग्रीन पेपर, सरसो साग विद सफेद मक्खन, हैदराबादी खाबूली बिरयानी, मिठाई में फ्रेश फ्रूट रबडी, खुबानी का मीठा, प्लम पूडिंग, फिश इन सोया चिली, चिली गार्लिक नूडल्लस सहित लाइव काउंटर भी लगाए जा रहे हैं।

    होटल वेब इंटरनेशनल 

    होटल वेब इंटरनेशनल में इस वर्ष किसी तरह का आयोजन नहीं हो रहा है लेकिन यहां होटल में रुकने और 2020 की अंतिम शाम को यादगार बनाने के लिए 80 युगल जोड़ों ने कमरे बुक कराए हैं। कुछ अपने परिवार के साथ रुके हुए हैं। होटल के संचालक राजा सिंह ने बताया कि उनके यहां नववर्ष की शाम को यादगार बनाने के लिए स्वीमिंग पुल साइड पर नाइट बूफे का आयोजन किया गया है। आसपास जल्दी अंगीठी में सर्द रात पर नववर्ष का मजा मेहमानों को दिया जाएगा।

    30 से ज्‍यादा व्‍यंजन किए जा रहे तैयार

    उन्होंने बताया कि नववर्ष के 30 से ज्यादा व्यंजन मेहमानों के लिए तैयार किए गए हैं। इनमें उनका मुख्य व्यंजन होगा हैदराबादी नुरानी कबाब और क्रिस्पी चिली बेबीकॉर्न। इसके अलावे उनके यहां मेहमानों को ड्रम ऑफ हेवेन, देसी चिकन, चिली फ्राई सहित मुंह में पानी लाने वाली मिठाई भी तैयार किए जा रहे हैं। इसके अलावे पहली जनवरी को यादगार बनाने के लिए उन्होंने मेहमानों के लिए कई तरह की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है। इसमें गो काटिंग, टीम बॉल सहित महिलाओं और बच्चों के लिए कई मनोरंजन खेल होंगे। वहीं, दोपहर में गोलगप्पे, आलू टिक्की चाट सहित बुफे की व्यवस्था की गई है। 

    होटल साउथ पार्क में ब्लू लगून कॉकलेट से होगा मेहमानों का स्वागत

    बिष्टुपुर स्थित होटल साउथ पार्क को भी नववर्ष के लिए आकर्षक ढ़ंग से सजाया गया है। होटल के कैप्टन नारायण शंक ने बताया कि वे अपने मेहमानों का स्वागत ब्लू लगून कॉकटेल से करेंगे। इसके अलावे हमने हर तरह के ग्राहकों के लिए वेज और नॉन वेज के 35 व्यंजन, ड्रिंक्स और मिठाई बनाई है। हमारे यहां बुफे से आला कार्ड की भी व्यवस्था है।मेहमान चाहे तो रेस्टोरेंट से भी आर्डर कर खाना खा सकते हैं। हमने नववर्ष के लिए सूप में वेज मनचाऊ, स्मॉक चिकन, चिली इडली, हरा-भरा कबाब, फिश मशाला, चिकन दम बिरयानी, वेज बिरयानी, कढ़ाही पनीर, वेज जल फ्रेजी तैयार किए हैं। 

    होटल रमाडा में इंडियन, चाइनीज, तंदूर व्यंजनों का मिलेगा स्वाद

     

    बिष्टुपुर रामदास भट्ठा स्थित होटल रमाडा में आने वाले मेहमानों को इंडियन, चाइनीज और तंदूर सहित थाई व्यंजनों का स्वाद मिलेगा। होटल के महाप्रबंधक मनीष दत्त ने बताया कि उन्होंने अपने रेस्टोरेंट को नववर्ष थीम पर सजाया है। वे शाम चार बजे से रात दस बजे तक मेहमानों का स्वागत करेंगे। इसके लिए टेबल बुकिंग की व्यवस्था की गई है। मेहमान अपने पसंदीदा समय पर होटल आ सकते हैं। इसके अलावे होटल में आने वाले मेहमानों को उनकी पसंद का दो कॉकटेल ड्रिंक्स भी परोसा जाएगा। 

    सिटी इन 

     राष्ट्रीय राजमार्ग 33 के बगल में पारडीह चेक पोस्ट के पास स्थित होटल सिटी इन में भी नववर्ष के लिए खास तैयारी की गई है। होटल के एजीएम सुजीत सिंघा ने बताया कि हमारे यहां लगभग 30 तरह के वेज और नाॅनवेज व्यंजनों को तैयार किया गया है। होटल आने वाले मेहमानों को इंडियन, चाइनीज, तंदूर, थाई व्यंजन, सूप, ड्रिंक्स परोसे जाएंगे। मेहमानों के लिए बुफे या रेस्टोरेंट से सीधे आर्डर देकर खाना खाने की सुविधा होगी। उनका होटल शाम सात से रात 11 बजे तक मेहमानों की मेजबानी करेगा।