इंटरनेट और सोशल मीडिया के अंधाधुंध प्रयोग से बढ़ रहे साइबर क्राइम, एसएसपी ने युवाओं को किया अलर्ट
जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीयूष पांडे ने शहीद भगत सिंह ब्लाक स्थित आडिटोरियम में आयोजित साइबर सुरक्षा के महत्व विषय पर सेमिनार में लोगों को जागरूक किया।कहा कि आज के युग में साइबर सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है। इंटरनेट और सोशल मीडिया के अंधाधुंध प्रयोग से अपराध बढ़े हैं। उन्होंने युवाओं को सावधान किया कि साइबर अपराधी अक्सर छात्रों और युवाओं को निशाना बनाते हैं।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी (एनएसयू) पोखारी में मंगलवार को साइबर सुरक्षा जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीयूष पांडे उपस्थित रहे। शहीद भगत सिंह ब्लाक स्थित आडिटोरियम में आयोजित साइबर सुरक्षा के महत्व विषय पर सेमिनार को संबोधित करते हुए एसएसपी पीयूष पांडे ने कहा कि आज के युग में साइबर सुरक्षा हर नागरिक की जिम्मेदारी है।
इंटरनेट और सोशल मीडिया हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुके हैं, लेकिन इनके अंधाधुंध प्रयोग से अपराध भी तेजी से बढ़े हैं। उन्होंने युवाओं को सावधान करते हुए बताया कि साइबर अपराधी अक्सर छात्रों और युवाओं को निशाना बनाते हैं।
उन्होंने सुझाव दिया कि हर किसी को सुरक्षित पासवर्ड का प्रयोग करना चाहिए, बैंक डिटेल्स और ओटीपी किसी से साझा नहीं करना चाहिए और इंटरनेट मीडिया पर निजी जानकारी सार्वजनिक करने से बचना चाहिए।
एसएसपी ने यह भी बताया कि नकली काल्स, फर्जी ई-मेल्स और आनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के उपाय क्या हैं। उन्होंने छात्रों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस या साइबर सेल को दें।
साइबर अपराध की रोकथाम समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी
उन्होंने यह भी कहा कि साइबर अपराध की रोकथाम केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि समाज के हर व्यक्ति को सतर्क रहना चाहिए।
इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम युवाओं को जिम्मेदार डिजिटल नागरिक बनाने में मदद करते हैं। कार्यक्रम के दूसरे हिस्से में विश्वविद्यालय परिसर में पौधारोपण अभियान का आयोजन किया गया।
इस अभियान की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मदन मोहन सिंह और मुख्य अतिथि एसएसपी पीयूष पांडे ने संयुक्त रूप से की।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति डा. प्रभात कुमार पाणी, रजिस्ट्रार नागेंद्र सिंह, डीन एडमिनिस्ट्रेशन प्रोफेसर नाजिम खान, शिक्षक, छात्र एवं प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।