जमशेदपुर में दिनदहाड़े कारोबारी की आंखो में मिर्च पाउडर छिड़का, फिर 30 लाख रुपये लूटकर फरार
जमशेदपुर के बिष्टुपुर गुरुद्वारा के समीप कारोबारी साकेत कुमार अग्रवाल से अपराधियों ने दिनदहाड़े 30 लख रुपये लूट लिए। अपराधियों ने घटना को अंजाम देने से पहले मिर्च पाउडर का इस्तेमाल किया और भागने के क्रम में फायरिंग भी की। कारोबारी साकेत कुमार अग्रवाल अपने घर से बैंक में जमा करने के लिए 30 लाख रुपये स्कूटी से ले जा रहे थे।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। जमशेदपुर के बिष्टुपुर गुरुद्वारा के समीप कारोबारी साकेत कुमार अग्रवाल से अपराधियों ने दिनदहाड़े 30 लख रुपये लूट लिए।
अपराधियों ने घटना को अंजाम देने से पहले मिर्च पाउडर का इस्तेमाल किया और भागने के क्रम में फायरिंग भी की।
कारोबारी साकेत कुमार अग्रवाल अपने घर से बैंक में जमा करने के लिए 30 लाख रुपये स्कूटी से ले जा रहे थे। इस बीच बिष्टुपुर गुरुद्वारा के समीप स्कॉर्पियो पर सवार अपराधियों ने साकेत कुमार को रोका।
उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर छिड़क दिया। फिर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। भगाने के क्रम में अपराधियों ने फायरिंग भी की।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही बिष्टुपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी है।
बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना के संबंध में साकेत कुमार अग्रवाल ने कहा कि रोजाना की तरह आज भी रुपये से भरा बैग लेकर घर से निकले थे।
वे बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे। बैग में 30 लख रुपये थे। बिष्टुपुर गुरुद्वारा के समीप बिना नंबर प्लेट की स्कॉर्पियो ने मेरा रास्ता रोका और गाड़ी से अपराधियों ने उतरते ही मुझ पर मिर्ची पाउडर छिड़क दिया। फिर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। विरोध करने पर फायरिंग भी की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।