Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्राइम डायरीः सीतारामडेरा में मोबाइल लूटने के मामले में तीन गिरफ्तार

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Sun, 02 Jan 2022 05:43 PM (IST)

    पुलिस ने भुइयांडीह आदर्शनगर निवासी विष्णु शांडिल को गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर मानगो बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति से झपट्टामार बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया था। पुलिस ने मामले में शशांक राम उर्फ डमरू और आशीष मंडल को गिरफ्तार किया।

    Hero Image
    पुलिस ने मोबाइल लूटने के दो अलग-अलग मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने मोबाइल लूटने के दो अलग-अलग मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है और लूटी गई मोबाइल बरामद की गई है। भालूबासा में अप्रैल 2021 को एक व्यक्ति से मोबाइल लूट की घटना हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में पुलिस ने भुइयांडीह आदर्शनगर निवासी विष्णु शांडिल को गिरफ्तार किया है। वह घटना के बाद से फरार था। दूसरी ओर मानगो बस स्टैंड के पास एक व्यक्ति से झपट्टामार बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल लूट लिया था। पुलिस ने मामले में शशांक राम उर्फ डमरू और आशीष मंडल को गिरफ्तार किया। सभी आरोपितों को पुलिस ने अदालत में प्रस्तुत किया जहां से आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

    घर में घुसकर महिला से मारपीट, छेड़खानी

     गोलमुरी थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ लोगों ने छेड़खानी की। विरोध पर उसके साथ मारपीट और गाली-गलौज की गई। महिला की शिकायत पर रामदेव बगान निवासी अजीत वर्मा, अमन कुमार वर्मा, करण कुमार रवि और रंजीत कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई हैै जिसकी जांच गोलमुरी थाना की पुलिस जांच कर रही है। सभी आरोपित एक ही परिवार के है।

    एमजीएम के बालीगुमा में कार ने बाइक को टक्कर मारी, फिर ट्रेलर से टकराया

    मानगो के एमजीएम थाना क्षेत्र बालीगुमा गौड़ागोड़ा चौक पर कार ने पहले बाइक सवारों को टक्कर मारी इसके बाद भागने के प्रयास में सामने सड़क किनारे खड़ी ट्रक से कार टकरा गई जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गया। चालक राजेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं बाइक सवार तीन लोगों को चोटे आई। सभी को एमजीएम अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना रविवार दोपहर की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार चालक ने नशे में था। कार रफ्तार में थी। बाइक सवार राम प्रमाणिक, उसकी बहन शांति प्रमाणिक और भगना शुभम प्रमाणिक घायल हो गए। शांति प्रमाणिक ने बताया वे लोग मिर्जाडीह से बालीगुमा जा रहे थे। तभी पीछे से कार ने टक्कर मार दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। कार को जब्त किया।

    कदमा में बकाया रुपये को लेकर आपस में कान्वाई चालक, एक को उस्तरा मारा

    कदमा थाना क्षेत्र शास्त्रीनगर ब्लाक संख्या दो निवासी शेख फकरूउद्दीन को अनवर हुसैन ने हाथ में उस्तरा मार घायल कर दिया। घायल ने बताया अनवर को उसने 2300 रुपये उधार दिया था। बकाया मांगने पर विवाद करने लगा। इसके बाद मारपीट करते हुए उस्तरा से हमला कर दिया। घटना कदमा ऑटो स्टैंड के पास की है। घायल और आरोपित दोनों कान्वाई चालक है।