Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur News: चोर समझकर युवक की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए परिजनों का हंगामा

    जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में राहुल भुइयां नामक एक व्यक्ति को चोरी के शक में पीट-पीट कर मार डाला गया। छायानगर बस्ती के निवासियों ने उसे लाठी-डंडों से बुरी तरह घायल कर दिया जिसके बाद अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शिवम शर्मा नामक एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मृतक की पत्नी का कहना है कि राहुल शौच के लिए बाहर निकला था।

    By Manoj Kumar Singh Edited By: Nishant Bharti Updated: Fri, 29 Aug 2025 10:41 AM (IST)
    Hero Image
    जमशेदपुर में चोर समझकर युवक की पीट-पीटकर हत्या

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। सीतारामडेरा थाना अंतर्गत छायानगर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आया है। बस्ती के ही रहने वाले राहुल भुइयां नामक व्यक्ति को चोर समझ कर गुरुवार की देर रात करीब डेढ़ से दो बजे लाठी डंडा से पीट-पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची सीतारामडेरा थाना की पेट्रोलिंग पुलिस ने घायल राहुल भुइयां को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

    राहुल की मौत की खबर जैसे ही छायानगर, भुइयांडीह में हुई, परिजन के साथ ही बस्तीवासी एमजीएम अस्पताल पहुंच गए। जहां लोगों ने जमकर हंगामा किया और घटना में शामिल आरोपित की गिरफ्तारी की मांग।

    हंगामा की सूचना मिलते ही सीतारामडेरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मोर्चा संभाला।बढ़ता हंगामा देखकर पुलिस ने मारपीट में शामिल मुख्य आराेपित शिवम शर्मा को हिरासत में ले लिया।

    घटना के बाद एमजीएम में हुआ हंगामा

    राहुल भुइयां की मौत की सूचना मिलते ही परिजन व बस्तीवासी शुक्रवार की सुबह एमजीएम अस्पताल परिसर में आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। स्थिति को देखते हुए मौके पर मौजूद सीतारामडेरा थाना प्रभारी निरंजन कुमार दल बल के साथ पहुंचे और आरोपित शिवम शर्मा को गिरफ्तार कर थाना ले गए।

    पुलिस ने बताया कि मृतक राहुल पहले भी जेल जा चुका है। फिलहाल एक आरोपित को हिरासत में लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

    आरोपित शिवम शर्मा ने क्या कहा

    पूछताछ में शिवम शर्मा ने पुलिस को बताया कि आरोपित राहुल भुइयां देर रात उनकी छायानगर स्थित फर्नीचर की दुकान में चोरी की नियत से प्रवेश कर रहा था। वह आवाज सुनकर जग गए।चोर-चोर कहकर चिल्लाने लगे।

    आवाज सुनकर चार-पांच अन्य लोग भी आ गए। सभी मिलकर उसकी पिटाई कर दी।बताया गया कि राहुल दिन में ठेला चलाने का काम करता था। रात में वह चोरी करता था।क्योंकि चोरी के मामले में राहुल पहले भी जेल जा चुका है।

    मृतक की पत्नी ने क्या कहा

    मृतक राहुल भुइयां की पत्नी छाया भुइयां ने बताया कि उसके पति ठेला चलाने का काम करते थे।गुरुवार की रात करीब 1.30 बजे उनके पति राहुल शौच के लिए घर से बाहर निकले थे।इसी दौरान पड़ोस में रहने वाले शिवम शर्मा और अन्य चार पांच लोगों ने उसे चोर बताकर लाठी डंडा व लोहे की राड से जमकर पिटाई कर दी।

    गंभीर रूप से घायल राहुल को पुलिस ने एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां शुक्रवार की सुबह लगभग पांच बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।