Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rain In Jamshedpur: जमशेदपुर में भारी बारिश का कहर, स्कूल बंद; मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

    Jamshedpur News जमशेदपुर में भारी बारिश के कारण जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। स्वर्णरेखा और खरकई नदियों का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।

    By Jitendra Singh Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 18 Jun 2025 08:34 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। जमशेदपुर में मानसून की दस्तक के साथ भारी बारिश ने शहर को जकड़ लिया है।

    मौसम विभाग ने आज बुधवार को भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जो सुबह 8:30 बजे से गुरुवार सुबह 8:30 बजे तक जारी रहेगी।

    इस बीच, स्वर्णरेखा और खरकाई नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है, जिससे मानगो और बागबेड़ा जैसे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक गिरने और तेज हवाओं-वज्रपात की संभावना है। 

    खतरनाक हालात को देखते हुए लिया गया अहम फैसला

    इन खतरनाक हालात को देखते हुए जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे।

    जहां कक्षा 1-8 के साथ अन्य कक्षाएं भी संचालित होती हैं, वहां भी इन कक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने कहा, बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।

    लोग नदी किनारे न जाएं और घरों में रहें। राहत-बचाव टीमें अलर्ट हैं, और कंट्रोल रूम से स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें