Jamshedpur News: नौकरी के नाम पर करते थे ठगी, 200 बेरोजगारों को लगाया चूना
चांडिल थाना क्षेत्र में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। आरोपित युवक भोले-भाले युवाओं को कंपनी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर मोटी रकम वसूल रहे थे। उन्होंने कई युवकों से पैसे लेकर उन्हें प्रोडक्ट प्रचार के नाम पर घुमाया। पीड़ितों ने स्थानीय लोगों को बताया जिसके बाद पुलिस ने सुपरवाइजरों को हिरासत में ले लिया है।
जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। चांडिल थाना अंतर्गत कपाली ओपी क्षेत्र में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से रुपए ठग रहे युवकों को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ धर दबोचा। इसके बाद लोगों ने आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार आरोपित युवकों द्वारा कई दिनों से तमोलिया क्षेत्र में रहकर भारत के कोने-कोने से आए भोले-भाले युवकों को कंपनी में नौकरी लगवाने का झांसा देकर मोटी रकम वसूल रहा था।
लोगों ने बताया कि हाल ही में उसने कई युवकों से पैसे लेने के बाद तमोलिया लाकर सभी जगहों पर प्रोडक्ट प्रचार के नाम पर घुमा फिरा रहे थे। नौकरी की सच्चाई सामने आई तो पीड़ित युवक अपने आप को ठगा महसूस करते नजर आए। इसमें लगभग 200 से ज्यादा युवक इसके जाल में फंस गए थे।
गुरुवार की सुबह भुक्तभोगी युवकों ने स्थानीय लोगों को बताया। इसके बाद बाद काम पर लाए गए चार सुपरवाइजर को रोक कर स्थानीय लोगों द्वारा पूछताछ की गई। बताया जाता है कि एक युवक को नौकरी लगाने के लिए 30-35 हजार रुपये लिए जाते थे।
जैसे ही मामला ठगी का लगने लगा तभी स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पहुंची कपाली पुलिस ने कंपनी के सुपरवाइजरों को हिरासत में ले लिया।
इसके बाद ओपी लाकर पूछताछ की जा रही है। मामले की खुलासा होते ही मौके पर भारी भीड़ जुट गई। कपाली ओपी प्रभारी ने बताया कि आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पता लगाने की कोशिश हो रही है कि इस पूरे फर्जीवाड़े में और कौन-कौन लोग शामिल हैं। इसके अलावा अब तक कितने लोगो को ठगी का शिकार बनाया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।