जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में फिर लौटेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट! BCCI के दल ने किया निरीक्षण
जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी की उम्मीद है। बीसीसीआई के एक दल ने स्टेडियम का निरीक्षण किया और सुविधाओं पर संतोष जताया। स्टेडियम में जनवरी-फरवरी 2026 में अंतर्राष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की संभावना है। आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2006 में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। ऐतिहासिक कीनन स्टेडियम का लगभग दो दशकों का अंतरराष्ट्रीय वनवास समाप्त होने को है। जनवरी-फरवरी 2026 में यहां पुनः अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की रौनक लौटने की प्रबल संभावनाएं हैं, जिसके तहत भारत दौरे पर आने वाली विदेशी टीमों के अभ्यास मैच या महिला अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन हो सकता है।
इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के एक उच्चस्तरीय दल ने शुक्रवार को स्टेडियम का अवलोकन किया और इसकी सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया, साथ ही जेएससीए और टाटा स्टील के मध्य एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) के माध्यम से स्टेडियम के आधुनिकीकरण की नींव भी रखी गई है।
शुक्रवार को बीसीसीआई में क्रिकेट संचालन के प्रमुख, अमित सिदेश्वर के नेतृत्व में एक विशेषज्ञ दल ने कीनन स्टेडियम का सघन निरीक्षण किया। दल ने खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम, प्रशिक्षण केंद्र, जिम, मुख्य पिच की प्रकृति और आउटफील्ड की गुणवत्ता का सूक्ष्मता से जायजा लिया।
उन्होंने खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए उपलब्ध आवासीय व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। बीसीसीआई का दल स्टेडियम की आधारभूत संरचना और सुविधाओं से काफी हद तक संतुष्ट दिखा, यद्यपि उन्होंने ड्रेसिंग रूम में कुछ सामयिक परिवर्तनों एवं सुधारों के निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि कीनन स्टेडियम ने अब तक कुल 10 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की है। इस मैदान पर आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला 12 अप्रैल 2006 को भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। उसके बाद से यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के आयोजन से वंचित रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।