कोल्हान विवि का दीक्षा समारोह आठ अप्रैल को, डिग्री प्राप्त करने के लिए आनलाइन आवेदन
आवेदन छात्रों को कोल्हान विश्वविद्यालय के वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन करना है। इसके लिए शुल्क के रूप में 500 रुपये छात्रों को जमा करना होगा। साथ ही पासपोर्ट फोटो मार्कशीट एडमिट कार्ड आधार कार्ड मैट्रिक परीक्षा का प्रमाण पत्र भी आवेदन के साथ अपलोड करना होगा।

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। कोल्हान विश्वविद्यालय के पांचवे दीक्षा समारोह का आयोजन आगामी आठ अप्रैल को चाईबासा स्थित विश्वविद्यालय के मुख्यालय में किया जाएगा। दीक्षा समारोह को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इस दीक्षा समारोह में डिग्री प्राप्त करने के लिए पासआउट छात्रों से आनलाइन आवेदन आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन छात्रों को कोल्हान विश्वविद्यालय के वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन करना है। इसके लिए शुल्क के रूप में 500 रुपये छात्रों को जमा करना होगा। साथ ही पासपोर्ट फोटो, मार्कशीट, एडमिट कार्ड, आधार कार्ड, मैट्रिक परीक्षा का प्रमाण पत्र भी आवेदन के साथ अपलोड करना होगा।
पीएचडी उत्तीर्ण शोधार्थियों को आवेदन के 1000 रुपया का शुल्क भुगतान करना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च निर्धारित की गई है। दीक्षा समारोह में शामिल होनेवाले छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। अब आयोजन के लिए एक महीने से कुछ ही अधिक समय बचा है। इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं। आयोजन स्थल का निर्धारण व अन्य कार्यक्रमों का खाका तैयार किया जा रहा है।
इन सत्र के छात्रों को मिलेगी डिग्री
पीएचडी, पीजी सत्र 2016-18, 2017-19 व 2018-20, एमडीएस फाइनल एग्जाम सत्र 2015-18, 2016-19 व 2017-20, मेडिकल पीजी डिग्री सत्र 2015-18, 2016-19 व 2017-20, मेडिकल डिप्लोमा सत्र 2016-18, 2017-19 व 2018-20, एलएलबी फाइनल एग्जाम सत्र 2015-18, एमबीबीएस फाइनल एग्जाम सत्र 2014-18, 2015-19 व 2016-20, एमएड फाइनल एग्जाम सत्र 2017-19 व 2018-20, बीडीएस फाइनल एग्जाम सत्र 2014-18, 2015-19 व 2016-20, बीएससी नर्सिंग फाइनल एग्जाम सत्र 2015-19 व 2016-20, बीटेक फाइनल एग्जाम सत्र 2014-18, 2015-19 व 2016-20, यूजी फाइनल एग्जाम सत्र 2015-18, 2016-19 व 2017-20, एमबीए फाइनल एग्जाम सत्र 2016-18, 2017-19 व 2018-20, एमसीए फाइनल एग्जाम सत्र 2015-18 व 2016-19, एमए इन मासकाम सत्र 2016-18, 2017-19 व 2018-20, बीएड फाइनल एग्जाम सत्र 2016-28, 2017-19 व 2018-20 के छात्रों को डिग्री मिलेगी। इसकी लिस्टिंग कर ली गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।