Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नारी शक्ति को सलाम, Tata Motors के एलपी ट्रिम लाइन में सिर्फ महिलाएं करेंगी काम

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 03:34 PM (IST)

    प्लांट थ्री एलपी ट्रिम लाइन अब शत प्रतिशत नारी शक्ति के हवाले कर दिया गया। सभी ने नारी शक्ति को सलाम करते हुए प्रबंधन की इस पहल को सराहा है। नारी शक्ति का सम्मान और नारी श्रम को प्रोत्साहित करने के लिए टाटा मोटर्स की यह अनूठी पहल है। प्लांट हेड सुनील तिवारी ने दी शुभकामना।

    Hero Image
    टाटा मोटर्स की एलपी ट्रिम लाइन नारी शक्ति के हवाले।

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर । शुक्रवार को उद्घाटन के साथ अब प्लांट थ्री का एलपी ट्रिम लाइन शत प्रतिशत नारी शक्ति के हवाले कर दिया गया।

    सभी ने नारी शक्ति को सलाम करते हुए प्रबंधन की इस पहल को सराहा है। नारी शक्ति का सम्मान और नारी श्रम को प्रोत्साहित करने के लिए टाटा मोटर्स की यह अनूठी पहल है।

    इसी कड़ी में शुक्रवार को यूनियन के अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद के कार्य क्षेत्र प्लांट थ्री स्थित एलपी ट्रिम लाइन ( फिटमेंट लाइन) का पूरा बागडोर नारी शक्ति को समर्पित कर दिया गया।

    शुक्रवार को प्लांट हेड सुनील तिवारी, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, डिवीजन हेड किरण नरेंद्रन, एचआर हेड प्रणव कुमार, ट्रिम क्षेत्र के आफिस बेयरर प्रकाश विश्वकर्मा, यूनियन के अन्य पदाधिकारी समेत प्रबंधन के वरीय पदाधिकारी इस पल का साक्षी बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्लांट हेड सुनील तिवारी, अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, महामंत्री आरके सिंह, एचआर हेड प्रणव कुमार, डिवीजन हेड जीएम किरण नरेंद्रन की गरिमामई उपस्थिति में फीता काटकर एलपी ट्रिम लाइन का उद्घाटन किया। इस दौरान तमाम महिला कर्मी पूरे अनुशासन में कार्य के प्रति समर्पित दिखीं।

    प्लांट हेड ने उद्घाटन के उपरांत महिला कर्मियों से कार्य स्थल पर सेफ्टी, सेवा तथा काम के तौर तरीके के बारे संवाद किया। दिशा निर्देश दिए।

    वहीं छोटी मोटी सुधार करने का भी लाइन इंचार्ज को निर्देश दिए। उन्होंने तमाम महिला कर्मियों को दोस्ताना माहौल में अनुशासन और सुरक्षा मानकों को सर्वोपरि मानते हुए लक्ष्य पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

    इस दौरान महामंत्री आरके सिंह, प्लांट हेड सुनील तिवारी को अश्वस्त किए कि ये तमाम महिलाएं प्रबंधन के उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतेरेगी। हम बीच-बीच में आकर मुआयना भी करेंगे।

    उन्होंने कहा कि यह पहल प्रबंधन की दूरदर्शी सोच और लैंगिक भेदभाव को दूर करने के लिए उत्कृष्ट माना जाएगा। कहा कि हमारी बहनों में अपार क्षमता है जमीन से लेकर अंतरीक्ष तक में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर साबित करने में सफल रहीं हैं कि अवसर मिले तो हम कुछ भी कर सकते हैं।

    उन्होंने सबों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने महिला कर्मियों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि पूरे साल भर में एक भी दुर्घटना न हो इस लक्ष्य के साथ आप सब काम कर उदाहरण प्रस्तुत करें।

    अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि हमारी बहनें इस लाइन को सुचारू रूप से चलाएंगी यह मुझे विश्वास है। पहले भी हमारी बहनें साथ में काम करतीं थीं अब पूरा लाइन वो स्वयं रन करेगीं, यह बड़ी बात है। उन्होंने सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए चौकस रहकर काम करने की नसीहत दी।

    comedy show banner
    comedy show banner