Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jamshedpur Crime Dairy : जमशेदपुर के कदमा में चाकू का भय दिखा लूट लिया मोबाइल

    By Rakesh RanjanEdited By:
    Updated: Sat, 04 Dec 2021 05:15 PM (IST)

    Jamshedpur Crime Dairy दो दिसंबर को बर्मामाइंस की छात्रा प्रीति कुमारी से दो अपराधियों ने मोबाइल की लूट कर ली थी। एक दिसंबर को बर्मामाइंस स्टार सिनेमा के पास ओडिशा निवासी चिन्मय ओझा को चाकू का भय दिखा चार अपराधियों ने मोबाइल लूट लिया था।

    Hero Image
    विगत एक सप्ताह से शहर में लूट और छिनतई की वारदात जारी है।

    जमशेदपुर, जागरण संवाददाता : पूर्वी सिंहभूम जिले के कदमा थाना क्षेत्र के रामदास भठ्ठा रानीकुदर धोबी लाइन नाला के पास दीपक कुमार मांझी काे चाकू और भुजाली का भय दिखाकर एक अपराधी ने मोबाइल लूट लिया। बागबेड़ा स्टेशन रोड गुदरी मार्केट निवासी दीपक मांझी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ कदमा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि विगत एक सप्ताह से शहर में लूट और छिनतई की वारदात जारी है। दो दिसंबर को बर्मामाइंस की छात्रा प्रीति कुमारी से दो अपराधियों ने मोबाइल की लूट कर ली थी। एक दिसंबर को बर्मामाइंस स्टार सिनेमा के पास ओडिशा निवासी चिन्मय ओझा को चाकू का भय दिखा चार अपराधियों ने मोबाइल लूट लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमशेदपुर के सीतारामडेरा में दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी

    पूर्वी सिंहभूम जिले के सीतारामडेरा थाना में भुइयांडीह श्यामनगर निवासी पूजा श्रीवास्तव ने अपने पति श्रीनिवास श्रीवास्तव समेत ससुराल पक्ष के मुंचन श्रीवास्तव, सावित्री श्रीवास्तव, शारदा श्रीवास्तव, अमर श्रीवास्तव और अंकित श्रीवास्तव के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। सभी आरोपित सीतारामडेरा के निवासी है। पूजा श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया तीन सितंबर 2020 से उसे प्रताड़ित किया जा रहा है।

    जुगसलाई में महिला और उसके पुत्रों पर जानलेवा हमला

    पूर्वी सिंहभूम जिले के जुगसलाई थाना क्षेत्र सफीगंज मुहल्ला में संपत्ति विवाद को लेकर जयप्रकाश पाठक, ओम प्रकाश पाठक और स्वजनों ने शुक्रवार को मंजू देवी, उनके दो पुत्रों पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया जिसमें सभी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को टाटा मुख्य अस्पताल में दाखिल कराया गया था। इस मामले में मंजू देवी की शिकायत पर जयप्रकाश पाठक, ओम प्रकाश पाठक, संध्या पाठक और कल्याणी पाठक पर जान मारने की नीयत से हमला कर गंभीर रुप से घायल किए जाने की प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से जयप्रकाश पाठक ने सूर्यप्रकाश, चंद्रप्रकाश पाठक और मंजू देवी के खिलाफ मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाते हुए जुगसलाई थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है।

    जमशेदपुर के जुगसलाई में पत्थर से प्रहार कर किया घायल, प्राथमिकी

    पूर्वी सिंहभूम जिले के जुगसलाई थाना क्षेत्र पुरानी बस्ती रोड निवासी महिला रइसा बेग ने मो. तौसिफ और वसीर पर जान मारने की नीयत से पत्थर से प्रहार कर गंभीर रूप से घायल किए जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।