Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमजीएम में बदलेगा ओपीडी का समय, मरीजों को मिलेगी राहत

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 03:03 PM (IST)

    महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अस्पताल प्रबंधन अब ओपीडी का समय बदलने जा रहा है। फिलहाल यहां मरीजों को सुबह और शाम अलग-अलग पाली में इलाज के लिए आना पड़ता है लेकिन जल्द ही यह व्यवस्था खत्म होगी ।

    Hero Image
    एमजीएम मेंओपीडी का समय बदलेगा, मरीजों को राहत मिलेगी ।

    जागरण संवाददाता, जमशेदपुर । महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाज कराने आने वाले मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है।

    अस्पताल प्रबंधन अब ओपीडी का समय बदलने जा रहा है। फिलहाल यहां मरीजों को सुबह और शाम अलग-अलग पाली में इलाज के लिए आना पड़ता है, लेकिन जल्द ही यह व्यवस्था खत्म होगी ।

    अब केवल एक ही पाली में इलाज होगा। इससे मरीजों को अनावश्यक परेशानी से मुक्ति मिलेगी। दरअसल, अभी एमजीएम अस्पताल में ओपीडी सुबह आठ से बारह बजे और शाम तीन से पांच बजे तक दो हिस्सों में चलता है। लेकिन इस व्यवस्था में कई समस्याएं सामने आईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह आठ बजे न तो डाक्टर समय पर पहुंचते हैं और न ही मरीज। अधिकांश डाक्टर करीब दस बजे के बाद ही ओपीडी में आते हैं और मरीजों की भीड़ भी उसी समय से बढ़ती है।

    ऐसे में सुबह की पाली में अक्सर खालीपन नजर आता था। सबसे ज्यादा परेशानी उन मरीजों को होती है जो कोल्हान के अलग-अलग प्रखंडों से आते हैं।

    इनमें से कई मरीज 100 से 120 किलोमीटर की दूरी तय कर अस्पताल पहुंचते हैं। लेकिन जब तक वे पहुंचते, ओपीडी बंद हो चुका होता और डाक्टर जा चुके होते हैं। इस वजह से उन्हें कई घंटे इंतजार करना पड़ता है।

    नई व्यवस्था से मिलेगी राहत

    इन परेशानियों को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने अब ओपीडी का समय सुबह नौ बजे से दोपहर तीन बजे तक करने का निर्णय लिया है।

    इस दौरान लगातार इलाज होगा और मरीजों को दो बार आने-जाने की झंझट से छुटकारा मिलेगा। एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डा. आरके मंधान ने बताया कि इस विषय पर चर्चा जरूर हुई है।

    लेकिन अंतिम निर्णय उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को लेना है। माना जा रहा है कि यह निर्णय उपायुक्त की पहल पर ही हुआ है और पूरी संभावना है कि इसे जल्द लागू कर दिया जाएगा।

    सदर अस्पताल में पहले से चल रही व्यवस्था

    परसुडीह स्थित सदर अस्पताल में पहले से ही सुबह नौ से तीन बजे तक ओपीडी चलता है। वहां इलाज की व्यवस्था काफी व्यवस्थित है और मरीजों को लंबे इंतजार का सामना नहीं करना पड़ता।

    एमजीएम में भी नई व्यवस्था लागू होने के बाद मरीजों को राहत मिलेगी और अस्पताल की भीड़ को संभालना आसान होगा।

    होमगार्ड जवानों की ड्यूटी में होगा बदलाव

    अस्पताल प्रबंधन ने होमगार्ड जवानों की ड्यूटी व्यवस्था में भी बदलाव करने का निर्णय लिया है। अभी देखा जाता है कि कई जवान एक ही जगह पर बैठे रहते हैं, जबकि अन्य वार्ड खाली रहते हैं।

    नई व्यवस्था के अनुसार इमरजेंसी विभाग में हर पाली में केवल दो जवानों की तैनाती होगी। इसी तरह मुख्य द्वार पर भी दो जवान रहेंगे और वार्डों में भी दो-दो जवान लगाए जाएंगे। इससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और मरीजों को किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

    प्रबंधन रिसेप्शन काउंटर खोलने की तैयारी कर रहा है

    अस्पताल में एक और बड़ी सुविधा की शुरुआत होने जा रही है। अभी तक एमजीएम अस्पताल में रिसेप्शन काउंटर नहीं है। इस कारण मरीजों और उनके परिजनों को सही विभाग या वार्ड खोजने में काफी परेशानी होती है और वे इधर-उधर भटकते रहते हैं।

    इसे देखते हुए अब प्रबंधन ने रिसेप्शन काउंटर खोलने की तैयारी कर रहा है। इसके शुरू होने के बाद मरीज सीधे संबंधित ओपीडी और वार्ड तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

    मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के मकसद से कई कदम उठाए जा रहे हैं। आने वाले समय में और भी कई बदलाव देखने को मिलेगा।

    - डा. आरके मंधान, अधीक्षक, एमजीएम

    comedy show banner
    comedy show banner