जमशेदपुर: दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में डाका, फायरिंग के साथ दुकानदार को पीटा; देखें CCTV फुटेज
Jamshedpur Crime सोनारी थाना क्षेत्र वर्दमान आभूषण दुकान में अपराधियों ने बुधवार दोपहर को दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया और विरोध करने पर दुकानदार पंकज को पीटकर भाग निकले। घायल दुकानदार को टाटा मुख्य अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर। सोनारी थाना क्षेत्र वर्दमान आभूषण दुकान में अपराधियों ने बुधवार दोपहर दिनदहाड़े डकैती की घटना को अंजाम दिया। विरोध करने पर दुकानदार पंकज को पीटकर भाग निकले।
दुकानदार को सिर में चोट लगी है। उसे टाटा मुख्य अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सूचना पर वरीय पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
दिनदहाड़े वारदात से दहशत
बता दें कि दिनदहाड़े हुई डकैती की इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की गतिविधि सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस को मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अपराधियों की संख्या चार पांच के करीब थी।
वारदात के बाद घटनास्थल पर पड़ा खोखा।
घटना के बाद भागने के दौरान अपराधियों का बैग और टोपी छूट गए हैं। ग्राहक बनकर आए अपराधियों ने मौका पाते ही घटना को अंजाम दिया।
घटना दोपहर 12:58 बजे की बताई जा रही है। दुकान के मालिक पंकज जैन और मनीष जैन दोनों दुकान में थे। सोनारी में विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले एमपी ज्वेलर्स में भी डकैती हुई थी। उससे पहले सुमित ज्वेलर्स में भी 11 लाख रुपये की डकैती हो चुकी है।
डकैती के बाद दुकान के बाहर लगी भीड़।
वारदात से पहले की थी रेकी
जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने से करीब 2 घंटे पहले शॉप में रेकी भी की थी। बताया गया है कि अपराधी मां के लिए सोने के आभूषण खरीदने की बात कह रहे थे।
दुकान की रेकी करने के बाद चले गए और जाते-जाते कई आभूषण की तस्वीर खींच कर ले गए थे। इसके 2 घंटे बाद दोबारा लौटे और वारदात को अंजाम दिया।
वारदात के दौरान घायल दुकान मालिक पंकज जैन।
सीसीटीवी फुटेज में दिखा खौफनाक मंजर
बता दें कि इस वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह दुकान के अंदर बदमाश मारपीट कर रहे हैं।
जमशेदपुर : सोनारी में डिस्पेंसरी रोड स्थित वर्द्धमान ज्वेलर्स में दिन दहाड़े डकैती, 5 डकैतों ने 3 राउंड फायरिंग भी की। #Jharkhand #Jamshedpur #Crime #CCTV #JharkhandPolice pic.twitter.com/ztPjYVWrqD
— Yogesh Sahu (@ysaha951) September 3, 2025
यह भी पढ़ें- आदिवासी महिला ने काटी शराबी की जुबान, युवक बोल नहीं सकता, इसलिए घटना के कारणों से नहीं उठ सका है पर्दा
यह भी पढ़ें- 50 रुपये ने छीनी अनाउल की जिंदगी, झारखंड के गिरिडीह में चौंकाने वाला हत्याकांड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।